जुकरबर्ग-विराट कोहली भी हैं इस बाबा के भक्त, दिल्ली से बस इतनी दूर

Nov 17, 2022

By: Medha Chawla

इस बाबा के पास जाते हैं अरबपति

लोगों अरबपतियों की जिंदगी में काफी रुचि होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्क जुकरबर्ग से लेकर स्टीव जॉब्स तक कौन से बाबा को मानते हैं?

Credit: iStock

विदेश में भी प्रसिद्ध है उत्तराखंड का मंदिर

दुनिया के अरबपति बाबा नीम करोली महाराज के भक्त हैं। लोग दूर- दूर से उत्तराखंड के Kainchi Dham मंदिर में उनके दर्शन के लिए जाते हैं।

Credit: Twitter-NeemKaroliBaba1

क्यों प्रसिद्ध हैं नीम करोली महाराज?

दरअसल नीम करोली महाराज को कलयुग में हनुमान जी का अवतार माना जाता है। देश और विदेश में मौजूद भक्त बड़ी तादाद में इस मंदिर में आते हैं।

Credit: iStock

मार्क जुकरबर्ग

नीम करोली महाराज के भक्तों में विदेशी हस्तियों की लिस्ट काफी लंबी है। फेसबुक के फाउंडर Mark Zuckerberg भी बाबा नीम करोली के भक्तों में से एक हैं।

Credit: BCCL

कैंची धाम आया करते थे स्टीव जॉब्स

वैसे तो Apple के संस्थापक Steve Jobs अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उन्हें भी बाबा नीम करोली का भक्त माना जाता है।

Credit: BCCL

विराट-अनुष्का भी हैं बाबा के भक्त

भारतीयों की बात करें, तो Virat Kohli और Anushka Sharma भी बाबा नीम करौली महाराज को मानते हैं। विराट हाल ही में परिवार के साथ दर्शन के लिए भी गए थे।

Credit: BCCL

कब हुई थी स्थापना?

रिपोर्ट्स की मानें, तो कैंची धाम मंदिर का निर्माण साल 1962 में हुआ था। बाबा नीम करोली ने इसका सपना साल 1942 में देखा था।

Credit: Twitter-NeemKaroliBaba1

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Train में मक्के की रोटी-सरसों का साग, 'डायबिटीज मरीजों' के लिए भी खाना

ऐसी और स्टोरीज देखें