Feb 24, 2024
देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग समारोह गुजरात के जामनगर में होगी।
Credit: istock/BCCL
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग 1, 2 और 3 मार्च को जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स में होगी।
Credit: istock/BCCL
अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग राधिका मर्चेंट के साथ होगी। प्री-वेडिंग की तैयारियां चल रही हैं।
Credit: istock/BCCL
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग समारोह रिलायंस ग्रीन्स के बगीचे होगा।
Credit: istock/BCCL
रिलायंस ग्रीन्स के जिस बगीचे में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग होगी उसमें 1 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए हैं।
Credit: istock/BCCL
रिलायंस ग्रीन्स का यह बगीचा फूलों और फलों से समृद्ध है और यहां एशिया का सबसे बड़ा आम का बगीचा है।
Credit: istock/BCCL
रिलायंस ग्रीन्स का यह बगीचा 600 एकड़ में है। 200 से अधिक किस्मों के आम के 1 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए हैं।
Credit: istock/BCCL
केसर, अल्फांसो, रत्ना, सिंधु, नीलम और आम्रपाली जैसी प्रमुख भारतीय किस्मों के अलावा, यहां फ्लोरिडा, अमेरिका से टॉमी एटकिन्स और केंट और इजराइल से लिली, कीट और माया जैसी विदेशी किस्में भी हैं
Credit: istock/BCCL
सालाना करीब 127 किस्मों के आम पैदा होते हैं और इन आमों का निर्यात भी किया जाता है।
Credit: istock/BCCL
Thanks For Reading!
Find out More