Jun 19, 2023

इन घरानों में ब्याही हैं अंबानी की बहनें, हर तरफ से बरसता है पैसा

आशीष कुशवाहा

मुकेश अंबानी की पत्नी, बच्चों के बारे में आपने बहुत सुना होगा पर बहनों को जानते हैं

Credit: Instagram/BCCL

मुकेश अंबानी की नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर दो बहनें हैं

Credit: Instagram/BCCL

इंडिगो करने जा रहा बड़ी खरीदारी

नीना कोठारी, कोठारी शुगर और केमिकल लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं

Credit: Instagram/BCCL

इस साल मार्च 2023 में कोठारी शुगर और केमिकल का टर्नओवर 609 करोड़ रुपये था

Credit: Instagram/BCCL

उनकी शादी बीएच कोठारी से हुई है जो कोठारी ग्रुप के हेड हैं

Credit: Instagram/BCCL

नीना के दो बच्चे अर्जुन कोठारी और नयनतारा भारती के दो बच्चे हैं

Credit: Instagram/BCCL

दूसरी बहन दीप्ति सालगांवकर की शादी सालगांवकर ग्रुप के मालिक दत्तराज सालगांवकर से हुई है

Credit: Instagram/BCCL

सालगांवकर ग्रुप का रेवेन्यू Tofler के अनुसार करीब 100 करोड़ रुपये है

Credit: Instagram/BCCL

उनके दो बच्चे विक्रम सालगांवकर और इशिता सालगांवकर हैं

Credit: Instagram/BCCL

इशिता की शादी अतुल मित्तल, स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के भतीजे से हुई है

Credit: Instagram/BCCL

विक्रम वारटोन बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन किया है

Credit: Instagram/BCCL

Thanks For Reading!

Next: चुटकुले सुना कर अलख पांडे ने कमा लिए 4000 करोड़ रु, कभी ठुकराई थी 40 करोड़ की नौकरी