Aug 9, 2023
मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया की काफी चर्चा होती है
Credit: BCCL
मगर उनके पास एंटीलिया के अलावा भी कई घर हैं
Credit: BCCL
इन्हीं में से एक घर को अंबानी ने 74.5 करोड़ रु में बेच दिया है
Credit: BCCL
उन्होंने न्यूयॉर्क की 17-मंजिला सुपीरियर इंक बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर स्थित फ्लैट को बेचा है
Credit: Twitter
2,406 वर्ग फुट में फैले इस फ्लैट में दो बेडरूम, 3 बाथरूम और एक शेफ किचन हैं
Credit: Twitter/iStock
वहीं इस फ्लैट में हेरिंगबोन हार्डवुड फ्लोर और साउंड प्रूफ विंडो भी हैं
Credit: iStock
इस बिल्डिंग से सामने मौजूद हडसन नदी का बेहद दिलकश व्यू मिलता है
Credit: iStock
पहले सुपीरियर इंक एक फैक्ट्री के तौर पर काम करती थी, जिसे 1919 में शुरू किया गया था
Credit: Twitter
2009 में रॉबर्ट एएम स्टर्न आर्किटेक्ट्स और याबू पुशेलबर्ग ने इस बिल्डिंग में कुछ अहम बदलाव किए थे
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स