Aug 31, 2023
आज दुबई अजूबों का शहर बन गया है। दुबई के अजूबों में आर्टिफिशियल आइलैंड द्वीपसमूह पाम जुमेराह भी शामिल है, जिसे इंसानों ने बनाया है
Credit: iStock
ताड़ के पेड़ की शेप में बना पाम जुमेराह अपने आप में एक तैरता हुआ शहर है, जिस पर होटल, रिसॉर्ट्स और रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी भी हैं
Credit: Twitter
पाम जुमेराह में भारत के कई अरबपतियों के घर भी हैं। इनमें मुकेश अंबानी और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान शामिल हैं
Credit: BCCL
पाम जुमेराह में टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के भी विला मौजूद हैं
Credit: BCCL
रिपोर्ट्स के अनुसार पाम जुमेराह में एक बंगले की कीमत 200 करोड़ रु है, जो टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। यहां एक साथ 80000 लोग रह सकते हैं
Credit: Twitter
आइलैंड पर Atlantis,The Palm 5-स्टार रेजॉर्ट है जहां बिना ठहरे ही खूबसूरत आर्किटेक्चर का आनंद ले सकते हैं
Credit: Twitter
यहां का Atlantis Aquaventure वॉटरपार्क बेहद आकर्षक है। The Dubai Balloon आपको आसमान 300 मीटर ऊपर ले जा सकता है
Credit: Twitter
पाम जुमेराह के टॉप मौजूद 24-मी ऊंचे The View at The Palm से आप पूरे द्वीपसमूह का दिलकश नजारा देख सकते हैं
Credit: Twitter
विशाल समुद्र तट के किनारे लग्जरी यॉट और क्रूज टूर का मजा ले सकते हैं। यहां बीच क्लब, एक लंबा Boardwalk और शानदार बीच भी हैं
Credit: iStock/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स