Aug 2, 2023
7.32 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं
Credit: Twitter
RIL चेयरमैन को जहां दुनिया मुकेश अंबानी कहती है, वहीं उनके करीबी उन्हें एक अलग नाम से पुकारते हैं
Credit: BCCL
आपको जानकर हैरानी हो सकती है मुकेश अंबानी का निकनेम Muku है
Credit: BCCL
TOI के अनुसार उनकी दोनों बहनें नीना कोठारी और दीप्ति सालगावकर और जीजा उन्हें Muks कहकर पुकारते हैं
Credit: Twitter
दीप्ति के पति दत्तराज सालगावकर हैं, जबकि नीना कोठारी के पति श्याम कोठारी का निधन हो चुका है
Credit: Twitter
निकनेम के अलावा मुकेश अंबानी की मेहमानों की आवभगत करने की आदत भी बहुत खास है
Credit: BCCL
जब मेहमान घर पर होते हैं, तो वह उनसे पूछते हैं कि वे क्या खाना चाहते हैं
Credit: BCCL
इससे भी बढ़कर मुकेश अंबानी अपने मेहमानों को अपने हाथों से एक खास डिश परोसते हैं
Credit: BCCL
मुकेश अंबानी ने अपने 50वें बर्थडे को छोड़कर कभी अपना कोई जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं किया
Credit: BCCL/Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स