​बड़ी उम्मीदों से अंबानी ने लगाया था पैसा, लेकिन पहली बार झटका खा रहे हैं बड़े भैया

Prashant Srivastav

Oct 4, 2023

दूरदर्शी बिजनेसमैन

मुकेश अंबानी ने अपने विजन से रिलायंस ग्रुप का साम्राज्य खड़ा कर दिया है।

Credit: BCCL

पारस पत्थर जैसा हुनर

मुकेश अंबानी को माना जाता है वह जहां पर निवेश करते हैं , वहां उनका बिजनेस राकेट की तरह ग्रोथ करता है।

Credit: BCCL

जियो ने बदली दुनिया

उनके इसी फैसले का असर है कि आज जियो और रिलायंस रिटेल भी कंपनी के लिए कमाई के पूत बन गए हैं।

Credit: BCCL

लेकिन यहां क्या हुआ

लेकिन मुकेश अंबानी का एक निवेश दूसरों जैसा नहीं चमक रहा है। वह है हाइपर लोकल कॉमर्स कंपनी Dunzo है।

Credit: BCCL

रिलायंस सबसे बड़ी निवेशक

Dunzo में 26 फीसदी हिस्सेदारी के साथ रिलायंस इंडस्ट्री सबसे बड़ी निवेशक है।

Credit: BCCL

को फाउंडर ने छोड़ा साथ

Dunzo इस समय संकट में हैं । वह टाइम से कर्मचारियों की सैलरी भी नहीं दे पा रही है। और उसके को फाउंडर दलवीर सूरी ने कंपनी छोड़ने का फैसला कर लिया है।

Credit: BCCL

2014 में बनी

Dunzo का गठन साल 2014 में हुआ था। उसने हाइपर लोकल डिलिवरी मॉ़डल को अपनी यूएसपी बनाई।

Credit: BCCL

रिलायंस से उम्मीद

रिपोर्ट के अनुसार Dunzo इस संकट से निकलने के लिए रिलायंस से ही उम्मीद लगाई बैठी है। और करीब 165 करोड़ रुपये के फंडिंग की बात कर रही है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स का अदृश्य घर है 8वां अजूबा, चाहे कुछ कर लो ढूंढ़ते रह जाओगे

ऐसी और स्टोरीज देखें