Aug 6, 2023
पिता धीरूभाई के देहांत के बाद अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के बीच बिजनेस का बंटवारा हुआ था
Credit: Twitter
उसके बाद मुकेश लगातार ऊपर चढ़ते गए, जबकि अनिल पर संकट के बादल घिर आए
Credit: Twitter
अनिल अंबानी कर्ज के नीचे दब गए और उनकी कई कंपनियां एक के बाद एक दिवालिया हो गईं
Credit: BCCL
एक समय ऐसा भी आया था, जब अनिल अंबानी के जेल तक जाने की नौबत आ गई थी
Credit: BCCL
बात 2019 की है जब अनिल अंबानी को स्वीडिश टेलीकॉम कंपनी Ericsson को करीब 500 करोड़ रु चुकाने थे
Credit: BCCL
यदि ये पैसा समय पर न चुकाया जाता तो अनिल को जेल जाना पड़ता
Credit: BCCL
बिजनेस टुडे के अनुसार तब उन्हें बड़े भाई मुकेश का सपोर्ट मिला, हालांकि मुकेश ने अनिल को ऐसे ही पैसा नहीं दिया था
Credit: Twitter
अनिल की Rcom ने मुकेश की रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक कंपनी के पास अपनी कॉर्पोरेट एसेट्स लीज पर रखी थी
Credit: iStock
इससे Rcom को 460 करोड़ रु मिले और वे Ericsson को समय पर पैसा चुका पाई, जिससे अनिल जेल जाने से बचे
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स