55 जवानों के अभेद्य किले में मुकेश अंबानी, जानें सिक्योरिटी पर कितना खर्च

Prashant Srivastav

Oct 28, 2023

मुकेश अंबानी को मिली धमकी

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें यह धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई है।

Credit: bccl/Twiiter

IND vs ENG Live Score

एंटीलिया के बाहर मिल चुकी है स्कॉर्पियो

इस बार ई-मेल भेजने वाले शख्स ने 20 करोड़ की रकम मांगी है। इसके पहले अंबानी के घर एंटीलिया के सामने एक संदिग्ध स्कॉर्पियो मिल चुकी है।

Credit: bccl/Twiiter

एंटीलिया में रहता है पूरा परिवार

मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत, आकाश और बहुओं के साथ एंटीलिया में रहते हैं।

Credit: bccl/Twiiter

मिली है Z + सिक्योरिटी

मुकेश अंबानी की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें Z + सिक्योरिटी मिली हुई है। जिसका खर्च वह खुद उठाते हैं।​

Credit: bccl/Twiiter

अभेद्य है सुरक्षा

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार z + सिक्योरिटी के तहत उन्हें 55 सुरक्षा जवानों का अभेद्य सुरक्षा कवच मिला हुआ है। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिस अफसर शामिल हैं।​

Credit: bccl/Twiiter

नीता अंबानी को भी सिक्योरिटी

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को भी Y कैटेगिरी की सिक्योरिटी मिली हुई है।

Credit: bccl/Twiiter

सिक्योरिटी में करोड़ों की कारें

रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी सिक्योरिटी में रेंज रोवर जैसी कारें भी शामिल हैं। जिनकी कीमत 2.5-3 करोड़ रुपये में शुरू होती है।

Credit: bccl/Twiiter

Z सिक्योरिटी पर कितना खर्च

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी को Z सिक्योरिटी के लिए हर महीने 15-16 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं।​

Credit: bccl/Twiiter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में रख सकते हैं कितना सोना, जानें फिक्स लिमिट और कब देना होगा इनकम प्रूफ

ऐसी और स्टोरीज देखें