Apr 23, 2024
मुकेश अंबनी ने 2022 में एक समय के सबसे हिट ब्रांड कोका कोला को मात्र 22 करोड़ में खरीदा था।
Credit: BCCL
और इसके बाद केवल एक साल में रिलायंस कंज्यूमर ने कैंपा कोला की 400 करोड़ रुपये की बिक्री कर दी है।
Credit: bccl/Relaince/-Coca-cola
ईशा अंबानी की अगुआई वाले रिलायंस कंज्यूमर ने कैंपा कोला को नई ब्रांड इमेज के साथ बाजार में उतारा ।
Credit: bccl/Relaince/-Coca-cola
बिक्री के लिए किराना स्टोर कारोबारियों और रिलायंस रिटेल पर फोकस किया गया।
Credit: bccl/Relaince/-Coca-cola
अभी कंपनी प्रमुख रुप से आंध्र प्रदेश में कैंपा की बिक्री कर रही है। लेकिन अब इसके पूरे देश में पहुंचाने की तैयारी है।
Credit: bccl/Relaince/-Coca-cola
इसके लिए कंपनी देश भर में बॉटलिंग प्लांट लगाने की तैयारी में है।
Credit: bccl/Relaince/-Coca-cola
कोका कोला का भारत में करीब 4500 करोड़ का कारोबार है। और कैंपा कोला ने पहले साल में कोका कोला के 10 फीसदी के बराबर काराबोर कर लिया है।
Credit: bccl/Relaince/-Coca-cola
कंपनी की प्रमुख ईशा अंबानी ने हाल ही में कहा कि वह कैंपा कोला को विदेश के बाजार में भी पहुंचाना चाहती है। सोर्स- इकोनॉमिक टाइम्स
Credit: bccl/Relaince/-Coca-cola
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स