Aug 7, 2023
66 वर्षीय मुकेश अंबानी को 5 और साल के लिए RIL का एमडी और चेयरमैन नियुक्त करने के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मांगी गई है
Credit: Twitter
अगर वे और 5 साल के लिए इन पदों पर नियुक्त होते हैं तो इसके लिए उन्हें कोई सैलरी या प्रॉफिट आधारित कमीशन नहीं मिलेगी
Credit: BCCL
उन्होंने कोरोना आने के बाद वित्त वर्ष 2020-21, 2021-22 और 2022-23 के लिए भी कोई सैलरी नहीं ली
Credit: iStock
उससे पहले 2008-09 से 2019-20 तक उनकी सैलरी 15 करोड़ रु फिक्स रही
Credit: Twitter
मगर 7.86 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं
Credit: BCCL
ऐसे में आखिर बिना सैलरी के वे कैसे इतनी दौलत कमा रहे हैं, ये दिलचस्प सवाल है
Credit: BCCL
अंबानी 42 फीसदी हिस्सेदारी के साथ RIL के सबसे बड़े स्टेकहोल्डर हैं और RIL समय-समय पर डिविडेंड देती है
Credit: BCCL/iStock
TOI के अनुसार अंबानी को अपनी अंतिम सैलरी यानी 15 करोड़ रु से 100 गुना से ज्यादा पैसा डिविडेंड के तौर मिलता है
Credit: iStock
उन्हें कंपनी से सहायकों समेत बिजनेस ट्रेवल का खर्च, कंपनी वर्क के लिए कारों पर हुए खर्च आदि का पैसा भी मिलता है
Credit: iStock
उनके परिवार के सदस्यों की सेफ्टी के लिए भी रिलायंस भुगतान करेगी
Credit: BCCL
उनकी नेटवर्थ में RIL समेत बाकी कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी, पर्सनल इंवेस्टमेंट और घर सहित बाकी एसेट्स शामिल हैं
Credit: BCCL
वहीं जब रिलायंस के स्टॉक की कीमत बढ़ती है तो अंबानी की नेटवर्थ भी बढ़ती है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स