May 14, 2024
फोर्ब्स के अनुसार बिल गेट्स दुनिया के 9वें और मुकेश अंबानी 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं
Credit: Twitter
आपने मुकेश अंबानी के घर Antilia के बारे में खूब सुना होगा, जो 4 लाख वर्ग फीट में फैला है
Credit: Twitter
जहां Antilia की वैल्यू 15000 करोड़ रु है, वहीं Xanadu की वैल्यू करीब 1066 करोड़ रु है
Credit: Twitter
66 हजार वर्ग फीट में फैले बिल गेट्स के घर Xanadu 2.0 में अंडरवाटर म्यूजिक सिस्टम और हाइवे को जोड़ने वाली टनल जैसी चीजें हैं जो एंटीलिया में भी नहीं हैं।
Credit: Twitter
Xanadu एक मेंशन है, जो वाशिंगटन झील के किनारे बना है। वहीं Antilia 27-मंजिला बिल्डिंग है।
Credit: Twitter
अंडरवाटर म्यूजिक सिस्टम वाले Xanadu में टेनिस कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट और ट्रैम्पोलिन रूम है। घर की सभी चीजें फोन से कंट्रोल होती है।
Credit: Twitter
Xanadu को हाईवे से जोड़ने वाली प्राइवेट टनल है, एंटीलिया में 6 फ्लोर की कार पार्किंग है
Credit: Twitter
Antilia में प्राइवेट मूवी थियेटर, सुपर फास्ट इंटरनेट, 3 हेलीपैड, हैंगिंग गार्डन और आइसक्रीम पार्लर भी है
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More