इस 'शौकिया बावर्ची' ने पूरा किया अंबानी के एंटीलिया का सपना, जानें क्यों फैन हुए मुकेश

Kashid Hussain

Sep 18, 2023

15000 करोड़ रु का घर

मुकेश अंबानी के 15000 करोड़ रु के घर एंटीलिया के बारे आपने बहुत सुना होगा

Credit: BCCL

​बनाया किसने​

मगर क्या आप ये जानते हैं कि इस गगनचुंबी इमारत को आखिर बनाया किसने

Credit: BCCL

​ पर्किन्स एंड विल​

एंटीलिया की आर्किटेक्ट फर्म है पर्किन्स एंड विल, जबकि इसे डिजाइन किया हिर्श बेडनर एसोसिएट्स ने। ये दोनों फर्म US की हैं

Credit: BCCL

इंस्टेंट लोन ऐप्स पर नकेल

​1935 में शुरुआत​

इनमें पर्किन्स एंड विल को 1935 में दो आर्किटेक्ट लॉरेंस पर्किन्स और फिलिप विल जूनियर ने मिलकर शुरू किया था

Credit: BCCL

​Phil Harrison​

जिस समय एंटीलिया बनकर तैयार हुआ, उस समय कंपनी के सीईओ थे Phil Harrison

Credit: BCCL

​दूसरी सबसे बड़ी आर्किटेक्चर​

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म के सीईओ Phil को अपनी जिम्मेदारी को काफी गंभीरता से निभाते हैं

Credit: BCCL

​फर्म का साइज तीन गुना ​

Phil ने फर्म का साइज तीन गुना किया और नए क्षेत्रों में इसका विस्तार किया। आज फर्म के 28 ऑफिस हैं

Credit: BCCL

​साइकिल चलाना, खाना पकाना पसंद​

Phil खाली समय में यात्रा करने, साइकिल चलाने, खाना पकाने, आर्ट और म्यूजिक का शौक रखते हैं

Credit: BCCL

​कंपनी के सीईओ​

Phil Harrison 2006 से कंपनी के सीईओ हैं, जबकि एंटीलिया का कंस्ट्रक्शन 2006 से 2010 तक चला

Credit: BCCL

​रेवेन्यू 4758 करोड़ रु ​

आर्किटेक्चरल रिकॉर्ड के मुताबिक 2022 में पर्किन्स एंड विल का रेवेन्यू 4758 करोड़ रु रहा

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुपर 18 को जानते हैं आप, अगर ना होते तो कभी नहीं कर पाते भारतीय ट्रेन में सफर

ऐसी और स्टोरीज देखें