Jul 27, 2023
भारत में ताजमहल, लाल किला और कोणार्क सूर्य मंदिर जैसे कई शानदार ऐतिहासिक स्मारक हैं
Credit: iStock
ऐसा ही एक स्मारक है चारमीनार, जिसे हैदराबाद की पहचान के तौर पर बनवाया गया था
Credit: iStock
चारमीनार आज भी हैदराबाद की पहचान है। इसे कुतुब शाही राजवंश के 5वें राजा मुहम्मद कुली कुतुब शाह ने बनवाया था
Credit: Facebook
कुतुब शाही राजवंश की कमाई मुख्त तौर पर लैंड टैक्स और हीरों के उत्पादन से होती थी
Credit: iStock
1620 और 1630 के दशक में कुतुब शाही राजवंश आर्थिक लिहाज से अपने सुनहरे दौर में था
Credit: iStock
मुहम्मद कुली एक शायर भी थे और कहा जाता है कि राजा होने के बावजूद वे शायरी से भी कमाई करते थे
Credit: Twitter
चारमीनार 1591 में 2 लाख सोने के सिक्कों से बनकर तैयार हुई, जिनकी वैल्यू उस समय करीब 9 लाख रु थी
Credit: iStock
1 ग्राम सोने के 2 लाख सिक्कों की वैल्यू आज के समय करीब 110 करोड़ रु होती है
Credit: iStock
मुहम्मद कुली कुतुब शाह ने ही हैदराबाद शहर की स्थापना की और इसकी पहचान के लिए चारमीनार बनवाई
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स