1.5 लाख के लिए अरबपति धोनी को करनी पड़ी नौकरी, जानें क्यों आई ऐसी नौबत

Kashid Hussain

Jul 7, 2023

ये बात सब जानते हैं कि 7 जुलाई 1981 को जन्मे MS Dhoni की पहली जॉब रेलवे में TTE की थी

Credit: Twitter

मगर क्रिकेट से करोड़ों कमाते हुए धोनी ने 43000 रु की नौकरी की थी, ये शायद आपको न मालूम हो

Credit: Twitter

बिजनेस इनसाइडर के अनुसार 2012 में धोनी India Cements के वाइस-प्रेसिडेंट बने थे

Credit: Twitter

लोन से पाएं छुटकारा

India Cements के MD एन श्रीनिवासन हैं, जो आईपीएल टीम CSK के मालिक और पूर्व ICC चेयरमैन हैं

Credit: BCCL

इस पद पर धोनी की बेसिक सैलरी 43000 रु थी और साथ में फिक्स्ड DA 21970 रु तय था

Credit: Twitter

धोनी को हर माह 20,000 रुपये का स्पेशल पे और 60,000 रुपये का स्पेशल अलाउंस मिलता था

Credit: ANI

धोनी को कंपनी से हर महीने अखबार और एजुकेशन एक्सपेंस के लिए 175 रुपये मिलते थे

Credit: BCCL

साथ ही एंटरटेनमेंट खर्च के लिए 4,500 रुपये भी फिक्स किए गए थे

Credit: Twitter

वहीं 2012 में केवल IPL से ही धोनी ने 8.28 करोड़ रु की कमाई की थी

Credit: BCCL

धोनी की नेटवर्थ 1,040 करोड़ रु है। वे कई बिजनेसों से करोड़ों कमाते हैं

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साक्षी के साथ ऐसे पल बिताते हैं धोनी, इस खास जगह के लिए खर्च कर दिए करोड़ों

ऐसी और स्टोरीज देखें