Dec 11, 2023
भारत में कई अरबपतियों के पास यॉट है। इनमें स्टील मैग्नेट लक्ष्मी मित्तल के पास सबसे महंगी यॉट है, जो आर्सेलरमित्तल के फाउंडर हैं
Credit: Twitter
मित्तल की नेटवर्थ 1.35 लाख करोड़ रु है, जबकि लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार उनकी यॉट की कीमत 1000 करोड़ रु है
Credit: Twitter
मित्तल की लग्जरी यॉट का नाम है अमेवी, जो 80 मीटर लंबी और 2310 टन वजनी है। यॉट में 16 वीआईपी मेहमान ठहर सकते हैं
Credit: Twitter
इसमें 22 क्रू मेंबर्स के लिए भी जगह है। यॉट का इंटीरियर बहुत मशहूर डिजाइनर एल्बर्ट पिंटो ने डिजाइन किया है, जिसमें 3 लग्जरी रूम भी हैं
Credit: Twitter
शानदार लॉन्ज वाली यॉट में जकूजी (एडवांस्ड बाथटब), जिम, प्राइवेट मूवी थिएटर, मसाज रूम, सलून और हेलीपैड भी है
Credit: Twitter
इसके बाकी फीचर्स में स्काय लॉन्ज, हीटेड स्विमिंग पूल और पैनोरमिक व्यू रूफ शामिल हैं। वहीं मुकेश अंबानी की यॉट की कीमत करीब 800 करोड़ है
Credit: Twitter
गौतम सिंघानिया के पास 51 करोड़ रु और सलमान खान के पास 3 करोड़ रु की कीमत वाली यॉट है
Credit: Twitter
अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी टीना को 63 मिलियन पाउंड (आज के हिसाब से 650 करोड़ रु) की यॉट गिफ्ट की थी
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स