भारत में है दुनिया की सबसे महंगी दुकान, 1 फुट का किराया 2.5 लाख रु

Kashid Hussain

Jan 28, 2025

​​खजराना गणेश मंदिर​​

साल 2023 में इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में एक दुकान को इंदौर नगर निगम (आईएमसी) ने लीज पर दिया था

Credit: X/iStock

​​ 1.75 करोड़ रुपये में​​

इस दुकान को करीब 1.75 करोड़ रुपये में लीज पर दिया गया था। यह दुकान मुश्किल से 70 वर्ग फीट में फैली है

Credit: X/iStock

CLN Energy का अलॉटमेंट आज

​​दुनिया की सबसे महंगी दुकान​​

इंदौर के राठौर बंधुओं को आईएमसी ने इसे किराए पर दिया है। दुकानदार ने दुकान के बाहर एक टैग लगा रखा है जिस पर लिखा है ‘दुनिया की सबसे महंगी दुकान’

Credit: X/iStock

​​बेस प्राइस 30 लाख रु​​

आईएमसी ने बेस प्राइस 30 लाख रु रखा था। फिर भी, जब बोली आमंत्रित की गईं तो इच्छुक लोगों ने इसके लिए 40 लाख से 1.72 करोड़ रु तक बोली लगाई

Credit: X/iStock

You may also like

मुगलों के दौर में जनता कैसे भरती थी पेट,...
​कहां होता​सबसे अधिकअमरूद ? इन 10 राज्यो...

​​30 साल के लिए किराए पर मिली​​

दीपक राठौर के अनुसार उन्हें ये दुकान 30 साल के लिए किराए पर मिली है

Credit: X/iStock

​​70 वर्ग फीट में फैली​​

यह दुकान 70 वर्ग फीट में फैली हुई है। इस हिसाब से इसका किराया करीब 2.5 लाख रु प्रति वर्ग फीट बनता है

Credit: X/iStock

​​मोतीचूर के लड्डू​​

दीपक इस दुकान पर मोतीचूर के लड्डू और मोदक का प्रसाद बेचते हैं

Credit: X/iStock

​​बाजार मूल्य​​

उनके मुताबिक उनका दुकान पर सामान बाजार मूल्य पर ही बेचा जाता है

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुगलों के दौर में जनता कैसे भरती थी पेट, किन तरीकों से चलता था घर

ऐसी और स्टोरीज देखें