May 26, 2024
प्राइवेट जेट रखने वाले प्रमुख भारतीय अरबपतियों में मुकेश अंबानी, रतन टाटा , अदार पूनावाला, लक्ष्मी मित्तल और कई अन्य शामिल हैं।
Credit: iStock
आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से किसी के पास दुनिया का सबसे महंगा और प्राइवेट जेट नहीं है।
Credit: iStock
यहां तक कि दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों में शामिल एलन मस्क, बर्नार्ड अर्नाल्ट, जेफ बेजोस या मार्क जुकरबर्ग के पास भी सबसे महंगा प्राइवेट जेट नहीं।
Credit: iStock
इसका मालिक सऊदी अरब के प्रिंस और बिजनेसमैन अल वलीद बिन तलाल अल सऊद हैं, जो मध्य पूर्व के शाही परिवार के एक प्रमुख सदस्य हैं।
Credit: Twitter
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे महंगे और शानदार प्राइवेट जेट की कीमत करीब 500 मिलियन डॉलर (करीब 4175 करोड़ रुपये) है।
Credit: Twitter
फोर्ब्स के मुताबिक सऊदी प्रिंस शाही परिवार के सबसे धनी सदस्यों में से एक हैं, जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 18.7 बिलियन डॉलर (करीब 1,56,198 करोड़ रुपये) है।
Credit: Twitter
सऊदी राजकुमार के बोइंग 747 को उन्होने बहुत ज्यादा मोडीफाइड करवाया है जिसकी वजह इसकी कीमत ज्यादा हो गई है।
Credit: iStock
विमान में किंग साइज बेड वाला मास्टर सुइट, प्राइवेट बाथरूम, नए टेक्नोलॉजी वाला एंटरटेनमेंट रूम, 10 सीटों वाला डायनिंग एरिया और स्पा है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More