May 31, 2024

ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा एरिया, जानें कितना है रेट

Ashish Kushwaha

​पाकिस्तान का सबसे महंगा शहर​

इस्लामाबाद पाकिस्तान के सबसे महंगे शहरों में से एक है।

Credit: iStock

​इस्लामाबाद का सबसे महंगा सेक्टर E-7 है​

ई-7 इस्लामाबाद के सबसे महंगे क्षेत्रों में से एक है और वहां कई राजनयिकों, विदेशियों और धनी व्यक्तियों के साथ-साथ कई दूतावास और वाणिज्य दूतावास रहते हैं। ई-7 प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं।

Credit: iStock

​पार्क व्यू सिटी​

पार्क व्यू सिटी पूरे पाकिस्तान में सबसे महंगा रेसिडेंशियल एरिया है।

Credit: iStock

​रेसिडेंशियल प्लॉट​

यहां रेसिडेंशियल प्लॉट के लिए 5 मरला (1361 स्कॉयर फीट) की जमीन खरीदने के लिए PKR 15,000,000 (46 लाख रुपये) चुकाने पड़ते हैं।

Credit: iStock

​पाकिस्तान में बेस्ट हाउसिंग सोसायटी​

पाकिस्तान की बेस्ट हाउसिंग सोसायटी में बहरिया टाउन कराची, रुडन एन्क्लेव रावलपिंडी, ब्लू वर्ल्ड सिटी इस्लामाबाद, सिटी हाउसिंग खारियन, एडम्स हाउसिंग लाहौर शामिल हैं।

Credit: iStock

​पाकिस्तान में सबसे अमीर लोग कहां रहते हैं​

पाकिस्तान के अमीर लोग ज़्यादातर मुख्य बड़े शहरों इस्लामाबाद, कराची और लाहौर में रहते हैं। इसके अलावा वे क्वेटा, पेशावर और कुछ ग्रामीण इलाकों में भी रहते हैं।

Credit: iStock

​सबसे बड़ा रियल एस्टेट बाज़ार ​

यहां पाकिस्तान में सबसे बड़ा रियल एस्टेट बाज़ार भी है। इसे पाकिस्तान के प्रमुख वित्तीय और औद्योगिक केंद्र के रूप में भी जाना जाता है।

Credit: iStock

​पाकिस्तान में रियल एस्टेट किंग कौन है?​

मलिक रियाज़ हुसैन एक पाकिस्तानी रियल एस्टेट टाइकून हैं, जो पाकिस्तान की सबसे बड़ी रियल एस्टेट विकास कंपनी, बहरिया टाउन के फाउंडर हैं। सभी फोटो प्रतीकात्मक है

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: जापान के ये अरबपति भारत में बना रहे हैं जमकर पैसा, एक तो बनगयानंबरवन