तो इसलिए हनीमून के लिए अमीर जाते हैं मालदीव-सेशेल्स, जानें सबसे महंगा कौन

Kashid Hussain

Nov 21, 2023

खूबसूरत और लग्जरी डेस्टिनेशंस

शादी के बाद लोग हनीमून मनाने खूबसूरत और लग्जरी जगहों पर जाना पसंद करते हैं

Credit: MakeMyTrip

​फ्रेंच पोलिनेशिया का बोरा-बोरा ​

दुनिया की टॉप लग्जरी हनीमून डेस्टिनेशन में फ्रेंच पोलिनेशिया का बोरा-बोरा काफी पॉपुलर है

Credit: MakeMyTrip

दो लोगों का खर्च

मेकमाईट्रिप के अनुसार यहां 5 रात-6 दिन का खर्च प्रति व्यक्ति 85333 रु है। यानी दो लोगों पर 1.70 लाख रु खर्च होंगे

Credit: MakeMyTrip

रोहित-कोहली की कमाई

​Pearl of The Pacific​

बोरा-बोरा आइलैंड इतना खूबसूरत है कि इसे Pearl of The Pacific यानी पेसिफिक का मोती कहा जाता है

Credit: MakeMyTrip

​मालदीव भी हनीमून के लिए बेहद खास​

मालदीव भी हनीमून के लिए बेहद खास जगह है। यहां दो लोगों का खर्च 3.6 लाख रु आएगा, जो 4 रात और 5 दिनों का है

Credit: MakeMyTrip

​बीच, रेजॉर्ट्स और खूबसूरत आइलैंड​

मालदीव की बीच, रेजॉर्ट्स और खूबसूरत आइलैंड काफी दिलकश हैं। अकसर बॉलीवुड सितारे मालदीव जाते रहते हैं

Credit: MakeMyTrip

​ग्रीस का सेंटोरिनी आइलैंड ​

ग्रीस के सेंटोरिनी आइलैंड पर 2 लोगों का 5 रात-6 दिन का खर्च 2.4 लाख रु आएगा। इस आइलैंड की खूबसूरती मनमोहक है

Credit: MakeMyTrip

​बाली भी शानदार ​

इंडोनेशिया का बाली थोड़ा सस्ता है। यहां दो लोगों का खर्च 5 रातें और 6 दिन के लिए 1.22 लाख रु है। यहां हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं

Credit: MakeMyTrip

​सेशेल्स का हनीमून पैकेज​

सेशेल्स के हनीमून पैकेज पर 2 लोगों का खर्च 3 से 4 लाख आएगा। यहां के आइलैंड और बीच बेहद फेमस हैं

Credit: MakeMyTrip

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के सबसे बड़े खजाने में पहुंचेगा सहारा का पैसा,आ गई ये मजबूरी

ऐसी और स्टोरीज देखें