Dec 7, 2023
भारत की तरह पाकिस्तान में भी मोबाइल का यूज काफी होता है। वहां भी लोग हर महीने मोबाइल रिचार्ज पर पैसा खर्च करते हैं
Credit: iStock
पाकिस्तान की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है PMCL जो Jazz ब्रांड नाम से कारोबार करती है। इसका मंथली रिचार्ज प्लान 1305 पाकिस्तान रुपये (PKR) का है
Credit: iStock
1305 PKR में मंथली 80 जीबी डेटा, 2000 कॉलिंग मिनट्स और 2000 एसएमएस मिलते हैं। जियो का डेली 2.5 जीबी डेटा वाला मंथली प्लान (28 दिन) 349 रु का है
Credit: iStock
यानी आपको 70 जीबी डेटा मिलेगा। साथ में रोज 100 एसएमएस और सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट भी मिलेगा
Credit: iStock
पाकिस्तान की सीएमपाक 'Zong' ब्रांड नाम से कारोबार करती है। इसका मंथली प्लान और भी महंगा है, मगर बेनेफिट भी ज्यादा हैं
Credit: iStock
ये 1600 PKR में 200 जीबी डेटा, जॉन्ग-टू-जॉन्ग 20000 कॉलिंग मिन्ट्स और अन्य नेटवर्कों पर 2000 कॉलिंग मिनट्स देती है
Credit: iStock
इसका वीकली प्लान 140 PKR का है, जिसमें जॉन्ग-टू-जॉन्ग 500 कॉलिंग मिन्ट्स, अन्य नेटवर्कों पर 20 कॉलिंग मिनट्स और 200 एसएमएस मिलते हैं
Credit: iStock
टेलेनॉर पाकिस्तान 700 PKR में हर माह 20 जीबी डेटा और 4000 कॉलिंग मिनट्स देती है। भारतीय रुपये में ये प्लान सस्ते होंगे, क्योंकि भारतीय करेंसी ज्यादा मजबूत है
Credit: iStock
दूसरी बात कि भारत में मिलने वाले रिचार्ज प्लान में कॉलिंग और डेटा बेनेफिट अनलिमिटेड होते हैं। हाई-स्पीड लिमिट के बाद भी हल्की स्पीड पर इंटरनेट मिलता है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स