Jul 1, 2023

इस IPS अधिकारी की दौलत गिनते-गिनते निकल जाएगा पसीना, कहलाते हैं सबसे अमीर

आशीष कुशवाहा

आपने अमीर बिजनेसमैन के बारे में सुना होगा पर दौलतमंद IPS अधिकारी के बारे में सुना है?

Credit: Twitter

आज हम IPS अधिकारी गुरूप्रीत सिंह भुल्लर की बात करेंगे जो पंजाब राज्य के IGP हैं

Credit: Twitter

उनके पास पंजाब,पटियाला में 2000 स्कॉयर यार्ड की 2 करोड़ की जमीन है इसमें मां-भाई का शेयरहै

Credit: Twitter

​पंजाब सस नगर में 23,37,500 रुपये की खेती की जमीन है जिससे 1.75 लाख की सालाना कमाई होती है

Credit: Twitter

पटियाला में अवासीय प्लाट है जिसकी कीमत 74,36,666 रुपये है जिसका शेयर मां के पास है

Credit: Twitter

पटियाला के बहादुरगढ़ गांव में 13,77,000 रुपये की कृषि भूमि है

Credit: Twitter

बरियाली गांव में 45 एकड़ की 90 लाख रुपये/एकड़ जमीन है

नोट- जमीन की फोटो संकेतिक हैं

Credit: Twitter

दौन गांव में 2 एकड़ का कॉमर्शियल लैंड है जिसकी कीमत करीब 76,66,666 रुपये है

सोर्स-गृह मंत्रालय के 1 जनवरी 2017 को जमा किए एफिडेविट के अनुसार

Credit: Twitter

टोओआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास कुल 152 करोड़ की संपत्ति है

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये लड़का बनेगा अगला मस्क, काम ऐसा कि अभी से हिल गई दुनिया