Jun 22, 2024

पाकिस्तान में कितनी है 1 लीटर दूध की कीमत, भारत से सस्ता या महंगा

Ramanuj Singh

पाकिस्तान में बेहिसाब महंगाई

पाकिस्ता में महंगाई सातवें आसमान पर है। खाने-पीने की चीजें भी काफी महंगी हो गई हैं।

Credit: Canva/BCCL

दूध-आटा सब महंगा

पाकिस्तान में आटा से लेकर दूध तक के दाम बता रहे हैं कि यह कितना बदहाल हो गया है।

Credit: Canva/BCCL

बच्चों के लिए दूध नसीब होना मुश्किल

आम पाकिस्तानियों की थाली से रोटी और बच्चों के लिए दूध नसीब होना मुश्किल हो गया है।

Credit: Canva/BCCL

दूध की कीमत 200 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक लोग 200 रुपये लीटर से भी महंगा दूध खरीदने पर मजबूर हैं।

Credit: Canva/BCCL

कराची में दूध 210 रुपए प्रति लीटर

कराची में एक लीटर दूध के लिए लोगों को 210 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

Credit: Canva/BCCL

भारत में दूध 50 से 70 रुपए लीटर

भारत में दूध की कीमत 50 रुपए से 70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

Credit: Canva/BCCL

कराची में फल, आटा, दाल, चावल सब महंगा

कराची में दूध ही नहीं, आटा, दाल, चावल से लेकर फल भी लोगों की जेब से बाहर जा रहा है।

Credit: Canva/BCCL

महंगाई दर घटने के बाद भी ये हाल

पाकिस्तान की महंगाई दर अप्रैल में घटकर 17.3 फीसदी हो गई, फिर भी महंगाई का ये हाल है।

Credit: Canva/BCCL

Thanks For Reading!

Next: AC का दिमाग और दिल किसे कहते हैं, एक साथ कितने लोग मिल कर करते हैं तैयार