Sep 23, 2023
दुनिया में कई ऐसे अरबपति हैं, जो हर साल बहुत पैसा दान करते हैं। मगर अब एक अरबपति अपनी सारी दौलत दान करने जा रहा है
Credit: BCCL
ये हैं माइकल ब्लूमबर्ग, जो फोर्ब्स के अनुसार 8 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ के साथ इस समय दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं
Credit: BCCL
वे Bloomberg LP के को-फाउंडर और सीईओ हैं, जिसका बिजनेस फाइनेंस, सॉफ्टवेयर, डेटा और मीडिया सेक्टर में फैला है
Credit: BCCL
81 वर्षीय ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनी का सारा मुनाफा उनकी फाउंडेशन 'ब्लूमबर्ग फिलैंथ्रोपीज' को मिलता है
Credit: BCCL
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार उनके बाद Bloomberg LP विरासत के रूप में ब्लूमबर्ग फिलैंथ्रोपीज को मिलेगी
Credit: BCCL
माइकल ब्लूमबर्ग ने यह भी कहा कि टैक्स कानूनों के कारण ब्लूमबर्ग फिलैंथ्रोपीज को इस कंपनी को बेचना पड़ सकता है
Credit: BCCL
ब्लूमबर्ग की दो बेटियां हैं, मगर बावजूद इसके वे अपनी कंपनी को ब्लूमबर्ग फिलैंथ्रोपीज को सौंपेंगे। फिलहाल वे 3 से 5 साल तक और काम करेंगे
Credit: BCCL
1981 में अपनी कंपनी बनाने से पहले उन्होंने सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म सॉलोमन ब्रदर्स में नौकरी से करियर शुरू किया था
Credit: BCCL
आज उनकी ब्लूमबर्ग एलपी में 88% हिस्सेदारी है, जिसने 2022 में करीब 1 लाख करोड़ रु का रेवेन्यू हासिल किया था
Credit: BCCL
इतने भारी भरकम रेवेन्यू के चलते ब्लूमबर्ग एलपी माइकल ब्लूमबर्ग के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी से कम नहीं है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स