Jul 18, 2023

'गम' बेच कर बना अरबपति, मजबूती ऐसी कि सालों साल चले

आशीष कुशवाहा

कौन हैं मुधकर पारेख

मधुकर पारेख भारत के सबसे बड़े एडहेसिव और सीलेंट निर्माता, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमोटर और कंपनी के संस्थापक बलवंत्रे कल्याणजी पारेख के बेटे हैं। वह पिडलाइट इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं।

Credit: Pidilite-Industries

फेविकोल जैसे ब्रांड को दिलाई सफलता

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज मार्केट कैपिलाइजेशन 1.35 लाख करोड़ रुपये है। पारेख की चार दशक लंबी यात्रा ने एक 'अनएक्साइटिंग' उत्पाद को देश के शीर्ष ब्रांडों में से एक - फेविकोल में बदल दिया है ।

Credit: Pidilite-Industries

ITR 8 Mistakes To Avoid

इतनी है नेटवर्थ

मधुकर पारेख भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से हैं। उनकी नेटवर्थ फोर्ब्स के मुताबिक 101,762.65 करोड़ रुपये है।

Credit: Pidilite-Industries

ये ब्रांड्स भी हैं शामिल

कंपनी के अन्य प्रोडक्ट में एम-सील, फेविक्विक, डॉ फिक्सिट, फेविकोल, मोटोमैक्स, हॉबी आइडियाज और अराल्डाइट जैसे ब्रांड्स शामिल हैं।

Credit: Pidilite-Industries

ऐसे शुरू हुई बिजनेस की यात्रा

पारेख की पिडिलाइट के साथ यात्रा 1972 में अमेरिका में एबॉट लेबोरेटरीज के साथ शुरू हुई, जिसमें वे विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स पूरा करने के तुरंत बाद शामिल हुए।

Credit: Pidilite-Industries

शुरू से थे मेघावी छात्र

पारेख को आईआईटी प्रवेश परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त हुआ था, लेकिन उन्होंने इसके बजाय रासायनिक प्रौद्योगिकी का अध्ययन करना चुना क्योंकि वह रासायनिक व्यवसाय में अपनी जगह बनाना चाहते थे।

Credit: Pidilite-Industries

गोंद के बिजनेस में 70% बाजार हिस्सेदारी

कंपनी की भारत में गम या गोंद वाले बिजनेस में 70% बाजार हिस्सेदारी है और 5000 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर और 200,000 डीलरों के नेटवर्क के साथ पूरे भारत में इसकी उपस्थिति है।

Credit: Pidilite-Industries

इतने देशों में फैला है कारोबार

कंपनी 8 अन्य देशों में भी काम करती है और वैश्विक स्तर पर 80 देशों में अपने उत्पाद बेचती है।

Credit: Pidilite-Industries

Thanks For Reading!

Next: एंटीलिया छोड़िए, बिल गेट्स के Xanadu की खूबसूरती देख मुकेश अंबानी भी रह जाएंगे दंग