Mar 21, 2023
टाटा से बिसलेरी की डील पूरी नहीं होने के बाद बिसलेरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रमेश चौहान ने अपनी बेटी जयंती चौहान को कंपनी की कमान सौप दी है।
Credit: Twitter
जयंती चौहान का ज्यादातर बचपन दिल्ली, बॉम्बे और न्यूयॉर्क शहर में बीता। वे लॉस एंजिल्स के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग (FIDM) की छात्रा रही हैं।
Credit: instagram/missjaychauhan
जयंती कंपनी के सीईओ वाली टीम के साथ कंपनी चलाएंगी।
Credit: instagram/missjaychauhan
जयंती ने प्रोड्क्ट डेवलपमेंट की स्टडी की और इसके बाद इस्टिटूटो मारंगोनी मिलानो में फैशन स्टाइलिंग की पढ़ाई की।
Credit: instagram/missjaychauhan
उन्होंने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में भी योग्यता हासिल की है। जयंती विभिन्न प्रमुख फैशन हाउसेस में इंटर्न रही हैं।
Credit: instagram/missjaychauhan
उन्होंने स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS), लंदन विश्वविद्यालय से अरबी में डिग्री भी प्राप्त की है।
Credit: instagram/missjaychauhan
लोकप्रिय रूप से जेआरसी के नाम से जानी जाने वाली जयंती 24 साल की छोटी उम्र में अपने पिता रमेश के मार्गदर्शन में बिसलेरी से जुड़ीं। उन्होंने दिल्ली ऑफिस संभाला।
Credit: instagram/missjaychauhan
जयंती ने कंपनी में एचआर, सेल्स और मार्केटिंग जैसे विभागों को फिर से तैयार किया। 2011 में, उन्होंने मुंबई कार्यालय का कार्यभार संभाला।
Credit: instagram/missjaychauhan
वह हिमालय से बिसलेरी मिनरल वाटर, वेदिका नेचुरल मिनरल वाटर (लक्जरी सेगमेंट), फिजी फ्रूट ड्रिंक्स और बिसलेरी हैंड प्यूरीफायर ब्रांड की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
Credit: instagram/missjaychauhan
जयंती बिसलेरी में विज्ञापन और संचार विकास में पूरी तरह से शामिल होने के साथ डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग में भी शामिल हुईं।
Credit: instagram/missjaychauhan
व्यक्तिगत मोर्चे पर जयंती चौहान ट्रैवलर, पेट लवर और शौकिया फोटोग्राफर हैं। अनुभवों और हर तरह की संस्कृति को कैप्चर करने के लिए अपने साथ कैमरा ले जाना पसंद करती हैं।
Credit: instagram/missjaychauhan
Thanks For Reading!
Find out More