Mar 21, 2023

खूबसूरत होने के साथ इनकी शौकीन हैं जयंती,मिलेगी बिसलेरी की कमान

Ashish Kushwaha

अध्यक्ष की बेटी जयंती चौहान

टाटा से बिसलेरी की डील पूरी नहीं होने के बाद बिसलेरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रमेश चौहान ने अपनी बेटी जयंती चौहान को कंपनी की कमान सौप दी है।

Credit: Twitter

भारत,अमेरिका में बीता बचपन

जयंती चौहान का ज्यादातर बचपन दिल्ली, बॉम्बे और न्यूयॉर्क शहर में बीता। वे लॉस एंजिल्स के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग (FIDM) की छात्रा रही हैं।

Credit: instagram/missjaychauhan

सीईओ टीम के साथ करेंगी काम

जयंती कंपनी के सीईओ वाली टीम के साथ कंपनी चलाएंगी।

Credit: instagram/missjaychauhan

फैशन में की पढ़ाई

जयंती ने प्रोड्क्ट डेवलपमेंट की स्टडी की और इसके बाद इस्टिटूटो मारंगोनी मिलानो में फैशन स्टाइलिंग की पढ़ाई की।

Credit: instagram/missjaychauhan

फैशन हाउसेस में रहीं इंटर्न

उन्होंने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में भी योग्यता हासिल की है। जयंती विभिन्न प्रमुख फैशन हाउसेस में इंटर्न रही हैं।

Credit: instagram/missjaychauhan

अरबी में डिग्री भी की हासिल

उन्होंने स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS), लंदन विश्वविद्यालय से अरबी में डिग्री भी प्राप्त की है।

Credit: instagram/missjaychauhan

दिल्ली का ऑफिस भी संभाला

लोकप्रिय रूप से जेआरसी के नाम से जानी जाने वाली जयंती 24 साल की छोटी उम्र में अपने पिता रमेश के मार्गदर्शन में बिसलेरी से जुड़ीं। उन्होंने दिल्ली ऑफिस संभाला।

Credit: instagram/missjaychauhan

2011 में मुंबई ऑफिस भी संभाला

जयंती ने कंपनी में एचआर, सेल्स और मार्केटिंग जैसे विभागों को फिर से तैयार किया। 2011 में, उन्होंने मुंबई कार्यालय का कार्यभार संभाला।

Credit: instagram/missjaychauhan

इन 4 कंपनियों को भी संभाला

वह हिमालय से बिसलेरी मिनरल वाटर, वेदिका नेचुरल मिनरल वाटर (लक्जरी सेगमेंट), फिजी फ्रूट ड्रिंक्स और बिसलेरी हैंड प्यूरीफायर ब्रांड की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

Credit: instagram/missjaychauhan

डिजिटल मार्केटिंग में भी हुईं शामिल

जयंती बिसलेरी में विज्ञापन और संचार विकास में पूरी तरह से शामिल होने के साथ डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग में भी शामिल हुईं।

Credit: instagram/missjaychauhan

ट्रैवलिंग और फोटोग्राफी का भी शौक

व्यक्तिगत मोर्चे पर जयंती चौहान ट्रैवलर, पेट लवर और शौकिया फोटोग्राफर हैं। अनुभवों और हर तरह की संस्कृति को कैप्चर करने के लिए अपने साथ कैमरा ले जाना पसंद करती हैं।

Credit: instagram/missjaychauhan

Thanks For Reading!

Next: विप्रो, इंफोसिस के CEO ने की ये पढ़ाई, तब जाकर मिला बड़ा मुकाम