Jun 8, 2024

रामोजी छोड़ गए 37 हजार करोड़ का साम्राज्य, गांव का बच्चा ऐसे बना मीडिया टायकून

Ramanuj Singh

मीडिया मुगल रामोजी राव का निधन

मीडिया इंडस्ट्री रामोजी ग्रुप के फाउंडर रामोजी राव का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

Credit: x

मीडिया, फिल्म से लेकर कई तरह के बिजनेस करते थे रामोजी राव

चेरुकुरी रामोजी राव रामोजी ग्रुप के मुखिया थे, जिसके अंतर्गत मनोरंजन से लेकर रिटेल और शिक्षा तक के कई बिजनेस हैं।

Credit: x

इतने अरब डॉलर के मालिक थे रामोजी राव

डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक वर्ष 2021 तक रामोजी राव की कुल संपत्ति 4.5 अरब डॉलर यानी 37,583 करोड़ रुपए थी।

Credit: x

ये हैं उनकी आय के मुख्य स्रोत

रामोजी राव की आय का मुख्य स्रोत रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, ईनाडु अखबार, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, फिल्म प्रोडक्शन हैं।

Credit: x

1666 एकड़ में है रामोजी फिल्म सिटी

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में है, यह फिल्म सिटी 1666 एकड़ में फैली हुई है, जहां फिल्मों की शूटिंग होती है, रामोजी राव इसके संस्थापक थे।

Credit: x

कई फिल्मों का भी किया निर्माण

रामोजी राव की कंपनी उषाकिरण मूवीज ने विभिन्न भाषाओं में 80 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है।

Credit: x

कई भाषाओं में टीवी नेटवर्क

रामोजी राव के ईटीवी नेटवर्क 12 चैनलों वाला फेमस टेलीविजन नेटवर्क है जो 8 भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित करता है: तेलुगु, बांग्ला, मराठी, कन्नड़, उड़िया, गुजराती, उर्दू और हिंदी।

Credit: x

ईटीवी भारत नाम से डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म भी है

रामोजी राव का ईटीवी भारत एक डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म है जो ऐप और वेब पोर्टल के जरिये लोगों तक न्यूज पहुंचाता है। 13 से अधिक भाषाओं को कवर करने वाले इस न्यूज प्लेटफॉर्म की पहुंच 24 राज्यों में है।

Credit: x

1974 में पहली बार इनाडु नाम से शुरू किया था न्यूज पेपर

रामोजी ने 10 अगस्त 1974 को विशाखापत्तनम के पास स्थित एक छोटे से गांव नक्कावनिपालेम से इनाडु (Inadu) नाम से अपना समाचार पत्र प्रकाशन शुरू किया था।

Credit: x

Thanks For Reading!

Next: 2000 एकड़ में फैला स्वर्ग है रामोजी फिल्म सिटी, गांव के बच्चेकाहैकमाल