इस मारवाड़ी ने उड़ा रखी है अरबपतियों की नींद, एक कमरे से बना दिए 1.27 लाख करोड़

Kashid Hussain

May 18, 2023

मारवाड़ी परिवार से आने वाले राधाकिशन दमानी ने बतौर स्टॉक ब्रोकर करियर की शुरुआत की थी

Credit: bccl/istock

एक समय परिवार के साथ एक कमरे में रहने वाले दमानी ने ब्रोकिंग के साथ इंवेस्टिंग भी शुरू की

Credit: iStock

दमानी ने शॉर्ट-सेलिंग शेयरों से खूब कमाया, जो हर्शद मेहता केस के समय अनरीजनेबली हाई थे

Credit: iStock

1992 में उन्हें काफी मुनाफा हुआ और 1995 में वे HDFC Bank के सबसे बड़े इंवेस्टर थे

Credit: iStock

2002 में दमानी ने Dmart शुरू किया, जिसके आज भारत में 300 से अधिक स्टोर हैं

Credit: ANI

दमानी ने इसके बाद मुड़कर नहीं देखा और आज वे 1.27 लाख करोड़ के मालिक हैं

Credit: Twitter

आज दमानी की रईसी का आलम ये है कि उनके परिवार ने 1238 करोड़ के 28 अपार्टमेंट खरीदे हैं

Credit: iStock

ये 28 अपार्टमेंट साउथ मुंबई में एक प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी में हैं

Credit: iStock

पहले इन अपार्टमेंट के मालिक सहाना ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन सुधाकर शेट्टी थे

Credit: sahana-group

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टाटा, नडेला से लेकर महिंद्रा की पहली जॉब थी बेहद सिंपल, आज हैं अरबों के मालिक

ऐसी और स्टोरीज देखें