इन अरबपतियों ने बनाया अंबानी के स्कूल के बच्चों का यूनिफॉर्म और खाना, सभी फेमस

Kashid Hussain

Dec 24, 2023

​धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल​

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मौजूद धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल नवंबर 2002 में 20 करोड़ रु की लागत से तैयार हुआ था

Credit: BCCL

​रिलायंस इंडस्ट्रीज की इंफ्रास्ट्रक्टर यूनिट​

नीता अंबानी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बनने में 10 महीने लगे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूल को रिलायंस इंडस्ट्रीज की इंफ्रास्ट्रक्टर यूनिट ने बनाया था

Credit: BCCL

नए आईटीआर फॉर्म

​1.3 लाख वर्ग फुट में फैला ​

1.3 लाख वर्ग फुट में फैले स्कूल की यूनिफॉर्म से लेकर कैफेटेरिया तक सब कुछ बेहद खास है

Credit: BCCL

​मनीष की नेटवर्थ​

टीओआई के अनुसार स्कूल की ड्रेस फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है। सीए नॉलेज के मुताबिक मनीष की नेटवर्थ करीब 175 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​भारत के सबसे अमीर शेफ​

टीओआई के अनुसार स्कूल का कैफेटेरिया मेन्यू भारत के सबसे अमीर शेफ संजीव कपूर ने तैयार किया है। उनकी नेटवर्थ करीब 1000 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​शंकर, एहसान और लॉय ​

स्कूल एंथम को शंकर, एहसान और लॉय ने कम्पोज किया है। सेलेबवर्थ के अनुसार ये तीनों मिलकर सालाना करीब 85 करोड़ रु म्यूजिक कम्पोजिंग से कमाते हैं

Credit: BCCL

​स्कूल के एंथम के लिरिक्स​

स्कूल के एंथम के लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे हैं, जो करीब 166 करोड़ रु के मालिक हैं। इस स्कूल में कई अरबपतियों के बच्चे पढ़ते हैं

Credit: BCCL

​परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए मॉडर्न सेंटर​

स्कूल में एसी ऑडोटोरियम, इनडोर स्पोर्ट्स कोर्ट, कैम्पस वाई-फाई, अल्ट्रा-मॉडर्न किचन, दो डाइनिंग हॉल और परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए मॉडर्न सेंटर है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं भारत की बेस्ट मेड इन इंडिया व्हिस्की,एक तो दुनिया में टॉप पर​

ऐसी और स्टोरीज देखें