​इस परिवार के पास डेबिट-क्रेडिट की चाबी, बैंक इसके भरोसे

Prashant Srivastav

Dec 9, 2023

50 फीसदी बाजार पर कब्जा

देश में क्रेडिट-डेबिट कार्ड से लेकर प्री पेड स्मार्ट कार्ड जो बनते हैं, उसकी आधी हिस्सेदारी एक परिवार के पास है।

Credit: bccl/manipal/istock

मनीपाल ग्रुप

मनीपाल ग्रुप देश का एक प्रमुख ओद्योगिक घराना है। जो हेल्थ, शिक्षा, बैंकिंग टेक्नोलॉजी सहित कई क्षेत्रों में काम करता है।

Credit: bccl/manipal/istock

राजन पई प्रमुख

मनीपाल ग्रुप की कमान पई परिवार के पास है। और उसके प्रमुख नाम राजन पई हैं। जो मनीपाल हॉस्पिटल के चेयरमैन हैं।

Credit: bccl/manipal/istock

1953 में हुआ शुरू

राम दास पई भारतीय कारोबार जगत के दिग्गज हैं। और उनके पिता टीएम पई ने साल 1953 में मनीपाल ग्रुप की शुरूआत की थी।

Credit: bccl/manipal/istock

कौन बनाता है कार्ड

मनीपाल टेक्नोलॉजी लिमिटेड बैंकों के लिए क्रेडिट-डेबिट कार्ड, स्मार्ट कार्ड बनाती है।

Credit: bccl/manipal/istock

कौन है प्रमुख

एमटीएल के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन गौतम पई हैं।

Credit: bccl/manipal/istock

वीजा-मास्टर कार्ड सब बनाती है

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार वीजा-मास्टर और रूपे कार्ड भी कंपनी बनाती है। और उसकी 50 फीसदी के करीब हिस्सेदारी है।

Credit: bccl/manipal/istock

सिम कार्ड भी बनाती है

कंपनी इसके अलावा सिम कार्ड भी बनाती है।

Credit: bccl/manipal/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये शख्स है भारत का टोल बादशाह, आधे भारत के ड्राइवर्स से वसूलता है पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें