Apr 15, 2025
अप्रैल महीने में तेज गर्मी और लू के कारण आम के पेड़ों में लगे टिकोले सूखकर गिरने लगते हैं, जिससे उत्पादन घटता है।
Credit: istock
एक आसान और घरेलू उपाय अपनाकर टिकोले को गिरने से रोका जा सकता है, जिससे आम की पैदावार में बढ़ोतरी होगी।
Credit: istock
यह घोल तीन चीजों से बनता है:- चूना, तूतिया (कॉपर सल्फेट) और प्लानोफिक्स दवा।
Credit: istock
चूने में कैल्शियम होता है, जो आम के पेड़ में कैल्शियम की कमी पूरी करता है और मिट्टी के pH स्तर को संतुलित रखता है।
Credit: istock
तूतिया कीटनाशक के रूप में काम करता है और पेड़ को दीमक और अन्य बीमारियों से बचाता है।
Credit: istock
यह दवा फल झड़ने से रोकती है, फलों का आकार और गुणवत्ता बेहतर करती है और उत्पादन में इजाफा करती है।
Credit: istock
10 लीटर पानी में आधा किलो चूना, आधा किलो तूतिया और 2 ml प्लानोफिक्स दवा मिलाकर अच्छे से घोल तैयार करें।
Credit: istock
इस घोल को आम के पेड़ की जड़ों के पास डालें या पेड़ के तने पर लेप करें।
Credit: istock
इस घोल का उपयोग करने से टिकोले झड़ेंगे नहीं, फल मजबूत होंगे और पेड़ की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी।
Credit: istock
यह उपाय सस्ता, घरेलू और असरदार है, जिससे किसान कम लागत में अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। (डिस्क्लेमर: यह इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित है, किसी भी तरह की दवा का इस्तेमाल करने से पहले कृषि एक्सपर्ट से संपर्क करें।)
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स