Jun 26, 2024
लंदन में भारतीय किराना वस्तुओं की कीमतें भारत की तुलना में काफी अधिक है।
Credit: Canva/Viral-Video
वायरल वीडियो के जरिये ब्रिटन की राजधानी लंदन में रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों का खुलासा किया गया।
Credit: Canva/Viral-Video
वीडियो के मुताबिक लंदन के स्टोर में लोकप्रिय भारतीय स्नैक मैगी नूडल्स का एक पैकेट 300 रुपये में बिक रहा है। जबकि भारत में यह 50 से 60 रुपए के करीब है।
Credit: Canva/Viral-Video
भारत में 20 रुपए की कीमत वाले लेज मैजिक मसाला का एक पैकेट लंदन में 95 रुपये में बेचा जा रहा है।
Credit: Canva/Viral-Video
भारतीय व्यंजनों में मुख्य रूप से इस्तेमाल होने वाले पनीर की कीमत 700 रुपये किलो है, जबकि भारत में पनीर 300 रुपए किलो के करीब है।
Credit: Canva/Viral-Video
लंदन के भारतीय किराना स्टोर पर छह अल्फांसो आम खरीदने के लिए 2400 रुपए देने पड़ते हैं।
Credit: Canva/Viral-Video
लंदन के स्टोर में भिंडी की कीमत 650 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है।
Credit: Canva/Viral-Video
लंदन के स्टोर में करेला 1000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया।
Credit: Canva/Viral-Video
Thanks For Reading!
Find out More