Jun 11, 2024
मलावी क्वाचा (MWK) मलावी की ऑफिशियल करेंसी है।
Credit: iStock
इसे विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) बाजार में MWK के रूप में शॉर्ट फॉर्म में लिखा जाता है और इसे आमतौर पर K चिन्ह से दिखाया जाता है।
Credit: iStock
एक क्वाचा को 100 तम्बाला में विभाजित किया जाता है।
Credit: iStock
एमडब्ल्यूके का मूल्य पांच से 500 क्वाचा बैंकनोटों के साथ-साथ एक से 50 तम्बाला और छोटे क्वाचा सिक्कों में होता है।
Credit: iStock
यह करेंसी मलावी के केंद्रीय बैंक द्वारा जारी और रखरखाव की जाती है।
Credit: iStock
मलावी के 1000 क्वाचा भारत में 48.28 रुपये के बराबर होता है।
Credit: iStock
वहीं भारत के 1 लाख रुपये मलावी में करीब 21 लाख क्वाचा के बराबर होता है।
Credit: iStock
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More