Mar 1, 2024

कभी काली मिर्च, धनिया और नारियल बेचते थे, आज 43 हजार करोड़ के मालिक

Ashish Kushwaha

​मसाले बेचते थे कभी​

एक ऐसा शख्स जो कभी मसाले बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे, लेकिन आज 43,160 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली कंपनी के मालिक हैं।

Credit: Twitter

​मालाबार गोल्ड ​

हम मशहूर गोल्‍ड ब्रांड मालाबार गोल्ड कंपनी के फाउंडर एमपी अहमद के बारे में बात कर रहे हैं।

Credit: Twitter

​बड़ा एंपायर खड़ा कर डाला​

उनका जन्‍म किसी बड़े कॉर्पोरेट घराने में नहीं हुआ था। उन्‍होंने अपनी खुद की मेहनत से इतना बड़ा एंपायर खड़ा कर डाला।

Credit: Twitter

बड़ा बिजनेसमैन बनने की ललक थी​

उनके पिता मम्माद कुट्टी हाजी अपने परिवार के साथ छोटा बिजनेस किया करते थे जिससे अहमद के मन में बचपन से ही एक बड़ा बिजनेसमैन बनने की ललक थी।

Credit: Twitter

​एमपी अहमद ने 1979 में मसालों का कारोबार शुरू किया​

20 साल तक पहुंचते-पहुंचते एमपी अहमद ने 1979 में मसालों का कारोबार शुरू किया। केरल के कोझीकोड में उन्‍होंने काली मिर्च, धनिया और नारियल का बिजनेस शुरू किया था।

Credit: Twitter

​सोने और ज्वेलरी का कारोबार​

लेकिन जब उन्होंने मार्केट रिसर्च किया और पता लगाया कि सोने और ज्वेलरी के कारोबार का आगे चलकर बहुत स्कोप है।

Credit: Twitter

​मालाबार गोल्ड ​

उन्होंने इसी बिजनेस को चुना और आज उनकी कंपनी मालाबार गोल्ड एक दिग्‍गज ब्रांड बन चुका है।

Credit: Twitter

​मालाबार गोल्‍ड​ 11 देशों में​

आज मालाबार गोल्‍ड के 11 देशों में 19,500 कर्मचारी काम करते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: जामनगर में है दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी, धीरूभाई-मुकेश अंबानी का है कमाल