Mar 1, 2024
एक ऐसा शख्स जो कभी मसाले बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे, लेकिन आज 43,160 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली कंपनी के मालिक हैं।
Credit: Twitter
हम मशहूर गोल्ड ब्रांड मालाबार गोल्ड कंपनी के फाउंडर एमपी अहमद के बारे में बात कर रहे हैं।
Credit: Twitter
उनका जन्म किसी बड़े कॉर्पोरेट घराने में नहीं हुआ था। उन्होंने अपनी खुद की मेहनत से इतना बड़ा एंपायर खड़ा कर डाला।
Credit: Twitter
उनके पिता मम्माद कुट्टी हाजी अपने परिवार के साथ छोटा बिजनेस किया करते थे जिससे अहमद के मन में बचपन से ही एक बड़ा बिजनेसमैन बनने की ललक थी।
Credit: Twitter
20 साल तक पहुंचते-पहुंचते एमपी अहमद ने 1979 में मसालों का कारोबार शुरू किया। केरल के कोझीकोड में उन्होंने काली मिर्च, धनिया और नारियल का बिजनेस शुरू किया था।
Credit: Twitter
लेकिन जब उन्होंने मार्केट रिसर्च किया और पता लगाया कि सोने और ज्वेलरी के कारोबार का आगे चलकर बहुत स्कोप है।
Credit: Twitter
उन्होंने इसी बिजनेस को चुना और आज उनकी कंपनी मालाबार गोल्ड एक दिग्गज ब्रांड बन चुका है।
Credit: Twitter
आज मालाबार गोल्ड के 11 देशों में 19,500 कर्मचारी काम करते हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More