Jan 12, 2024
हम सिर्फ इतना जानते हैं कि गेहूं से ही मैदा तैयार किया जाता है, लेकिन कैसे यह नहीं जानते हैं।
Credit: bccl
मैदा बनाने में गेहूं का सिर्फ सफेद हिस्सा इस्तेमाल होता है। जिसे इंडोस्पर्म कहते हैं।
Credit: bccl
मैदा बनाने की शुरुआत सबसे पहले गेहूं के चयन से होती है और कई स्टेप्स से गुजरना होता है।
Credit: bccl
पहले स्टेप में गेहूं की सफाई की जाती है। गंदगी धूल, पत्थर, बेकार चीजें निकाले जाते हैं।
Credit: bccl
दूसरे स्टेप में गेहूं से भूसी को पूरी तरह से हटाया जाता है।
Credit: bccl
तीसरे स्टेप में गेहूं को हाई प्रेशर रोलर से दो ग्राइंड किया जाता है। फिर महीन पाउडर बन जाता है।
Credit: bccl
चौथे स्टेप में ग्राइंड करने के बाद मैदे की ब्लीचिंग और केमिकल प्रोसेसिंग की जाती है।
Credit: bccl
पांचवें स्टेप में अलग-अलग प्रोसेस से गुजरने के बाद मैदे की पैकेजिंग में जाती है।
Credit: bccl
मैदे का इस्तेमाल पिज्जा, चाउमिंग, बर्गर, साबूदाना, पूरियां जैसे कई खाने वाले प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं।
Credit: bccl
Thanks For Reading!
Find out More