Oct 20, 2023

हीरानंदानी की अमीरी के सामने महुआ कुछ भी नहीं, दौलत देख बड़े-बड़ों का हिल सकता है माथा

Ashish Kushwaha

इस आरोप से चर्चा में

संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे और उपहार लेने के आरोप को लेकर महुआ मोइत्रा चर्चा में हैं।

Credit: Twitter

​​रियल एस्टेट सेक्टर में बड़ा नाम ​

हीरानंदानी ग्रुप मुंबई में रियल एस्टेट सेक्टर में एक बड़ा नाम है इसके सीईओ दर्शन हीरानंदानी हैं।

Credit: Twitter

IRM Energy IPO

​निरंजन हीरानंदानी​

हीरानंदानी ग्रुप के संस्थापक निरंजन हीरानंदानी की नेटवर्थ 13 हजार करोड़ रुपये है। अब ग्रुप की कमान दर्शन हीरानंदानी के पास है। सोर्स- फोर्ब्स

Credit: Twitter

​दर्शन हीरानंदानी​

दर्शन हीरानंदानी निडर ग्रुप के भी सीईओ हैं। वह डेटा सेंटर ऑपरेटर योट्टा डेटा सर्विसेज, ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनी एच-एनर्जी के भी चेयरमैन हैं।

Credit: Twitter

इसलिए है फेमस

दर्शन हीरानंदानी की कंपनी टाउनशिप, आईटी पार्क सहित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए जानी जाती है।

Credit: Twitter

​70 लाख की डायमंड रिंग​

इसमें महुआ मोइत्रा की करीब 70 लाख की डायमंड रिंग और 9 लाख महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल है। सोर्स- Myneta

Credit: Twitter

​महुआ मोइत्रा की नेटवर्थ​

बात टीएमसी संसद महुआ मोइत्रा की संपत्ति की करें तो उनके पास 2.60 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। सोर्स- Myneta

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ये है भारत की सबसे महंगी शाही शादी, दूल्हा ही नहीं मेहमान भी प्राइवेट जेट से आए