Oct 26, 2023
एक समय था जब राजा महाराजा अपने बच्चों के लिए स्कूल बनाया करते थे उन्हीं से कुछ आज भी वजूद में है जिनकी फीस जानकर आपभी कहने लगेंगे की यहां बच्चों को पढ़ाना तो बस अमीरों की ही बस की बात है।
Credit: Twitter
राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर में स्थित एक आवासीय-सह-डे बोर्डिंग स्कूल है। महाराजा गज सिंह द्वितीय ने 20 जुलाई 1992 को इसकी स्थापना की थी।
Credit: Twitter
इस स्कूल की फीस 115200 रुपये से 407200 रुपये के बीच है।
Credit: Twitter
राजकुमार स्कूल, राजकोट की स्थापना 1868 में काठियावाड़ [वर्तमान में गुजरात का सौराष्ट्र क्षेत्र] के राजकुमारों और प्रमुखों द्वारा की गई थी।
Credit: Twitter
इसक स्कूल की फीस 1,46,600 रुपये से 2,18,400 रुपये के बीच है।
Credit: Twitter
सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में ग्वालियर के दिवंगत महाराजा माधो राव सिंधिया ने की थी।
Credit: Twitter
यह मध्य प्रदेश के ग्वालियर किले में स्थित लड़कों के लिए एक भारतीय बोर्डिंग स्कूल है। इस स्कूल की फीस 13,25,000 रुपये है।
Credit: Twitter
मेयो स्कूल का निर्माण 1875 में मेयो के 6वें अर्ल रिचर्ड बॉर्के द्वारा किया गया था, जो 1869 से 1872 तक भारत के वायसराय थे।
Credit: Twitter
यह अजमेर में स्थित लड़कों का बोर्डिंग पब्लिक स्कूल है। इस स्कूल की 8,76,000 रुपये है। इसमें 850 छात्र (9 से 18 वर्ष) एनरोल हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More