May 26, 2023

सिंधिया घराने के बेटे कर रहे हैं 'खेती' पहचान छुपा बाजार में करते हैं ये काम

Prashant Srivastav

महाआर्यमन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे हैं। वह सिंधिया राजघराने से ताल्लुक रखते हैं।

Credit: BCCL

महाआर्यमन ने सिंधिया राजघराने की परंपरा से अलग राह पकड़ी है।

Credit: ANI

वह My मंडी स्टार्टअप के को फाउंडर हैं। जो कृषि क्षेत्र में काम करती है।

Credit: PTI

रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्होंने ग्वालियर से नए बिजनेस में हाथ आजमाया है।

Credit: Twitter

इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह खुद चेहरा छुपाकर मंडी से ताजा सामान खरीदने जाते हैं।

Credit: My-Mandi

हाल ही में उन्होंने रतन टाटा से मुलाकात की और उनके गाइंडेंस, निवेश पर आभार व्यक्त किया।

Credit: instagram

ग्वालियर में ही सिंधिया घराने का जय विलास पैलेस है। जिसकी कीमत करीब 180 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

महाआर्यमन BCG और सॉफ्ट बैंक जैसे मल्टीनेशनल में काम कर चुके हैं।

Credit: PTI

MY मंडी के जरिए कृषि उत्पादों को ताजे रुप में लोगों तक पहुंचाना है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में है दुनिया का नंबर-1 होटल, कहलाता है जयपुर का गहना

ऐसी और स्टोरीज देखें