Sep 16, 2023

जूस वाले ने अपनी शादी पर खर्च किए 200 करोड़, भिलाई का सौरभ बना नया 'डिजिटल डॉन'

Ashish Kushwaha

​ डॉन दाऊद इब्राहिम​

आपने डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम बहुत सुना होगा जिसको लेकर बातें होती हैं कि वह दुबई से भारत में अपना गोरखधंधा चलाता है।

Credit: Twitter

​ सौरभ चंद्राकर​

हाल ही सौरभ चंद्राकर का नाम महादेव बेटिंग ऐप से ऑनलाइन सट्टेबाजी धोखाधड़ी करने के मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की रेड के बाद सामने आया है।

Credit: Twitter

Chai Sutta Bar Franchisee

​5000 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप​

इस पर ऐप से 5000 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है, ऐसे में इस कारनामें को करने वाले को किसी डिजिटल डॉन से कम नहीं कहा जा सकता।

Credit: Twitter

​फ्रूट जूस विक्रेता से सट्टेबाज​

फ्रूट जूस विक्रेता से सट्टेबाज बने सौरभ चंद्राकर के ऐप ‘महादेव बेटिंग ऐप’ का हेड ऑफिस सऊदी अरब में है और वहीं से वह बिजनेस करता है।

Credit: Twitter

​शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए​

सौरभ चंद्राकर, वही शख्स हैं, जिसने अपनी शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए, जिसमें फिल्मी सितारों को दुबई बुलाया गया था।

Credit: Twitter

​14 फिल्मी सितारों को परफॉर्म करते देखा गया​

शादी में नेहा कक्कड़, भारती सिंह, टाइगर श्रॉफ , विशाल ददलानी सहित 14 फिल्मी सितारों को परफॉर्म करते देखा गया है।

Credit: Twitter

​छत्तीसगढ़ के भिलाई में होम टाउन​

पैंतीस वर्षीय सौरभ का घर छत्तीसगढ़ के भिलाई में है। जो काफी समय से सऊदी अरब से ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का कारोबार कर रहा है।

Credit: Twitter

हवाला के जरिए विदेश भेजा जाता था पैसा​

इस कारोबार का ज्यादातर पैसा हवाला के जरिए विदेश जाता था। पैसा धोखाधड़ी से कई गुमनाम बैंक खातों में जमा किया गया था।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बस पकड़ पहुंच गया मुंबई, जादूगर ऐसा कि इंडिया हो गया कॉफी का दीवाना