Jan 4, 2024

ये भारतीय शॉपिंग मॉल का दुनिया में बेताज बादशाह, दुबई से चलता है सिक्का

Ashish Kushwaha

​ यूसुफ अली एमए​

भारत के लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयमैन और मैनेजिंग डॉयरेक्ट यूसुफ अली एमए का दुबई में सिक्का चलता है।

Credit: Instagramyusuffali-ma

​संयुक्त अरब अमीरात में बिजनेस​

उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में अपने बिजनेस के 50 साल पूरे कर लिए हैं। वह 31 दिसंबर 1973 में 'डुमरा' नाम के जहाज से मुंबई से संयुक्त अरब अमीरात के तट पर पहुंचे।

Credit: Instagramyusuffali-ma

Kay CEE Energy IPO

गांव में पले-बढ़े

उनका जन्म केरल के त्रिशूर जिले के नटिका गांव में हुआ था।

Credit: Instagramyusuffali-ma

​यूसुफ अली नेटवर्थ ​

68 वर्षीय यूसुफ अली आज नेटवर्थ फोर्ब्स के मुताबिक 7.1 अरब डॉलर है।

Credit: Instagramyusuffali-ma

​लुलु ग्रुप इंटरनेशनल​

लुलु ग्रुप इंटरनेशनल हाइपरमार्केट और शॉपिंग मॉल की सबसे बड़ी सीरीज में से एक है।

Credit: Instagramyusuffali-ma

​अबू धाबी के चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में अहम पद​

यूसुफ अली की दुबई में ऐसा रुतबा है कि उन्हें अबू धाबी का चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में दूसरे उपाध्यक्ष के रूप में भी नियुक्ति मिली है।

Credit: Instagramyusuffali-ma

​​24 देशों में हाइपरमार्केट और शॉपिंग मॉल​

लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के भारत, इजिप्ट, थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया, फिलीपींस, चीन, यूके और यूएस सहित 24 देशों में लगभग 260 हाइपरमार्केट और शॉपिंग मॉल हैं।

Credit: Instagramyusuffali-ma

अपने 50 साल के सफर को किया याद

1973 में संयुक्त अरब अमीरात की अपनी पहली यात्रा को याद करते हुए यूसुफ अली एमए ने कहा कि जब वह दुबई के राशिद बंदरगाह से बाहर आए तो रात के करीब 10 बजे थे।

Credit: Instagramyusuffali-ma

Thanks For Reading!

Next: ये 'भारतीय' बना 2024 का पहला अरबपति, कभी करता था गूगल में नौकरी