Jan 4, 2024
भारत के लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयमैन और मैनेजिंग डॉयरेक्ट यूसुफ अली एमए का दुबई में सिक्का चलता है।
Credit: Instagramyusuffali-ma
उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में अपने बिजनेस के 50 साल पूरे कर लिए हैं। वह 31 दिसंबर 1973 में 'डुमरा' नाम के जहाज से मुंबई से संयुक्त अरब अमीरात के तट पर पहुंचे।
Credit: Instagramyusuffali-ma
उनका जन्म केरल के त्रिशूर जिले के नटिका गांव में हुआ था।
Credit: Instagramyusuffali-ma
68 वर्षीय यूसुफ अली आज नेटवर्थ फोर्ब्स के मुताबिक 7.1 अरब डॉलर है।
Credit: Instagramyusuffali-ma
लुलु ग्रुप इंटरनेशनल हाइपरमार्केट और शॉपिंग मॉल की सबसे बड़ी सीरीज में से एक है।
Credit: Instagramyusuffali-ma
यूसुफ अली की दुबई में ऐसा रुतबा है कि उन्हें अबू धाबी का चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में दूसरे उपाध्यक्ष के रूप में भी नियुक्ति मिली है।
Credit: Instagramyusuffali-ma
लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के भारत, इजिप्ट, थाईलैंड, वियतनाम, मलेशिया, फिलीपींस, चीन, यूके और यूएस सहित 24 देशों में लगभग 260 हाइपरमार्केट और शॉपिंग मॉल हैं।
Credit: Instagramyusuffali-ma
1973 में संयुक्त अरब अमीरात की अपनी पहली यात्रा को याद करते हुए यूसुफ अली एमए ने कहा कि जब वह दुबई के राशिद बंदरगाह से बाहर आए तो रात के करीब 10 बजे थे।
Credit: Instagramyusuffali-ma
Thanks For Reading!
Find out More