Mar 15, 2024
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसबीआई ने इलेक्टोरल बांड के डाटा चुनाव आयोग को दे दिए। उसके बाद चुनाव आयोग ने डाटा जारी कर दिया है।
Credit: bccl
फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज का कारोबार करने वाले सैंटियागो मार्टिन (Santiago Martin) सबसे अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाले व्यक्ति हैं।
Credit: bccl
मार्टिन म्यांमार के एक मजदूर थे, जो भारत आकर 'लॉटरी किंग' बन गए, जिनकी कंपनी ने 1368 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे
Credit: bccl
केवेंटर फूड पार्क कंपनी पूर्वी भारत की कंपनी है। जिसके प्रोडक्ट का विज्ञापन सौरभ गांगुली करते रहे हैं।
Credit: bccl
कंपनी ने इलेक्टोरल बांड के तरह 195 करोड़ रुपये का चंदा दिया ।
Credit: bccl
हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग ने 966 करोड़ रुपये के बॉण्ड खरीदे।
Credit: bccl
मेघा इंजीनियरिंग के पास कई प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट हैं।
Credit: bccl
लक्ष्मी निवास मित्तल ने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में 35 करोड़ रुपये के बॉण्ड खरीदे।
Credit: bccl
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स