Jan 23, 2024
17840 करोड़ रु की लागत से बना भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल 'अटल सेतु' खुल गया है, जो 21.8 किमी लंबा है
Credit: iStock
वहीं चीन का सबसे लंबा समुद्री पुल अटल सेतु से काफी लंबा है। चीन का सबसे लंबा समुद्री पुल है हॉन्ग-कॉन्ग-झुहाई-मकाऊ ब्रिज
Credit: iStock
इसकी लंबाई 55 किमी है। इस पुल को बनाने की लागत 1.66 लाख करोड़ रु है
Credit: iStock
हाउ स्टफ वर्क्स के अनुसार इस पुल को बनाने में 9 साल का समय लगा। ये पुल चीन और हॉन्ग-कॉन्ग को जोड़ता है
Credit: iStock
हॉन्ग-कॉन्ग-झुहाई-मकाऊ ब्रिज में 4 लाख टन स्टील लगी है। पुल को सपोर्ट देने के लिए उथले पानी में आर्टिफिशियल आइलैंड भी बनाए गए हैं
Credit: iStock
इस पुल ने पर्ल नदी डेल्टा की तीन टर्मिनल लोकेशन (हॉन्ग-कॉन्ग, झुहाई और मकाओ) के बीच यात्रा का समय 3 घंटे से घटाकर 30 मिनट कर दिया
Credit: iStock
ये पुल भूकंप, तूफान और शिपिंग जहाजों से टक्कर का भी सामना कर सकता है
Credit: iStock
इस पुल के सबसे अहम 9.4 किमी के हिस्से के लिए यूके की मॉट मैकडोनाल्ड प्रमुख डिजाइनर थी
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स