Apr 14, 2024
यूपी के चित्रकूट में राज्य का पहला ग्लास स्काईवॉक ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। मगर ये देश का सबसे लंबा ग्लास ब्रिज नहीं है
Credit: iStock
40 मीटर की लंबाई के साथ Vagamon Glass Bridge देश का सबसे ग्लास ब्रिज है, जो केरल में है
Credit: iStock
इस ब्रिज को डीटीपीसी की पहल से इडुक्की डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (डीटीपीसी) एडवेंचर पार्क में बनाया गया था
Credit: iStock
इसे 6 सितंबर 2023 को पब्लिक के लिए खोला गया था। इसे बनाने की लागत 3 करोड़ रु है
Credit: iStock
Vagamon Glass Bridge को डीटीपीसी ने भारत माता वेंचर्स लिमिटेड के साथ मिलकर बनाया था
Credit: iStock
Vagamon Glass Bridge पर फ्री एंट्री नहीं है। इस पर एंट्री फी 250 रु है, जो पहले 500 रु तय हुई थी
Credit: iStock
Vagamon Glass Bridge पर रोज करीब 700-800 लोग पहुंचते हैं। इस ब्रिज पर एक साथ 15 लोग जा सकते हैं
Credit: iStock
वहीं चित्रकूट में बने ग्लास ब्रिज को 3.70 करोड़ रु की लागत से बनाया गया है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स