Mar 31, 2024
भारत का सबसे पुराना बांध है कल्लनई बांध, जो तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली जिले से तंजावुर जिले तक बहने वाली कावेरी नदी पर बना है
Credit: Social-Media
इस बांध का निर्माण चोल राजवंश के राजा करिकालन ने करीब 2000 साल पहले बनवाया था
Credit: Social-Media
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार इसे तब बनाने में 53 लाख रु खर्च हुए थे
Credit: Social-Media
कर्नाटक में मौजूद तुंगभद्रा बांध का कुछ हिस्सा 12वीं सदी में बना था। बांध के मौजूदा स्ट्रक्चर का काम 1952 से 1958 तक चलता रहा
Credit: Social-Media
इस बांध पर आजादी के बाद हुए कार्य पर करीब 49 करोड़ रु खर्च हुए
Credit: Social-Media
वहीं श्री रामानुजाचार्य ने 12वीं शताब्दी में थोन्नूर टैंक का निर्माण कराया था, जो कर्नाटक मौजूद है
Credit: Social-Media
रिपोर्ट्स के अनुसार इसे बनाने की लागत आज रुपये में देखें तो 12वीं सदी में 230,69,810 रु थी
Credit: Social-Media
महाराष्ट्र में मौजूद धामपुर बांध का निर्माण 1530 में ग्रामीणों और विजयनगर राजवंश के शासक नागेश देसाई ने कराया था
Credit: Social-Media
इस बांध के लिए अधिकतम पैसा स्थानीय लोगों ने जमा किया था। बाद में इसके डेवलपमेंट के लिए सैकड़ों करोड़ खर्च हुए
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स