Aug 4, 2023
आज कल लिफ्ट टूटने या गिरने की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। ऐसे में यूज से पहले कुछ बातों को जानना बेहद जरूरी है।
Credit: freepik
लिफ्ट में गियर तकनीकी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें लीवर का इस्तेमाल उसे ऊपर और नीचे करने में किया जाता है। इसके अलावा सेंसर पर खास जोर होता है।
Credit: freepik
लिफ्ट में कई सारे बटन लगे होते हैं। कई बार झटके से लाइट चली जाती है। या फिर लिफ्ट अटक जाती है। ऐसे में धैर्य रखें।
Credit: freepik
इमरजेंसी में कई बार लोग घबड़ा जाते हैं। इस स्थिति में कई सारे बटन मत दबाएं। अलार्म बटन पर प्रेस करें।
Credit: freepik
कई बार लोग घबराहट में दरवाजे को खोलने की कोशिश करते हैं। ऐसा मत करें। लिफ्ट में लगे फोन का इस्तेमाल करें, या अपने फोन से घर या परिचित को संपर्क करें।
Credit: freepik
लिफ्ट टूटने में कई बार ओवरलोडिंग एक कारण बन जाता है। ऐसे में अगर ज्यादा भीड़ हो तो नेक्स्ट टाइम का इंतजार करें।
Credit: iStock
इमरजेंसी से निपटने के लिए हर लिफ्ट में अलार्म बटन होता है।
Credit: iStock
लिफ्ट में शीशा इसलिए लगाया जाता है कई लोग अकेले में सहम जाते हैं। ऐसे में शीशा होने से घबराहट कम होती है।
Credit: freepik
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स