इन भाइयों ने पहना दिए करोड़ों लोगों को जूते, कभी उड़ा मजाक आज कमाते हैं 600 करोड़

Kashid Hussain

Aug 24, 2023

​कामयाब होने वाली कंपनियां​

बिजनेस में कामयाब होने वाली कंपनियों की एक से एक अनोखी कहानी मौजूद है, जो दूसरों के लिए प्रेरणा है

Credit: iStock

​लिबर्टी शूज​

इनमें लिबर्टी शूज भी शामिल है, जिसे हरियाणा के दो भाइयों धर्मपाल गुप्ता और पुरूषोतम दास गुप्ता ने शुरू किया था

Credit: BCCL

​आरके बंसल ​

उनके साथ आरके बंसल भी लिबर्टी शूज को शुरू करने में शामिल थे

Credit: BCCL

​पैसों की तंगी ​

पढ़ाई पूरी करने के बाद वे अपना बिजनेस शुरू करना चाहते थे, मगर पैसों की तंगी एक बड़ी अड़चन थी

Credit: iStock

चंद्रयान-3 ऐसे हुआ सफल

​पाल बूट हाऊस​

लोन लेकर उन्होंने 1954 में पाल बूट हाऊस नाम से दुकान खोली, जहां वे शुरू में मोचियों की मदद से रोज केवल 4 जोड़ी जूते बना पाते

Credit: iStock

​परिवार के ही लोगों ने विरोध किया​

धर्मपाल और पुरूषोतम के जूतों बनाने के कारोबार का सबसे पहले उनके परिवार के ही लोगों ने विरोध किया

Credit: iStock

​गुप्ता बंधुओं ने हिम्मत नहीं हारी​

उनका मजाक तक उड़ाया गया, मगर गुप्ता बंधुओं ने हिम्मत नहीं हारी

Credit: iStock

​हाथ से जूते बनाने पड़ते​

मशीन न होने के कारण उस समय हाथ से जूते बनाने पड़ते थे। 1964 में गुप्ता भाइयों ने लिबर्टी ब्रांड की शुरुआत की

Credit: iStock

​लिबर्टी के जूतों की पहली फैक्ट्री ​

1982 में लिबर्टी के जूतों की पहली फैक्ट्री लगी और 1995 तक ये 10 सब-ब्रांड के साथ फुटवियर की सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट बनाने लगी

Credit: iStock

​ रोज 50 हजार जोड़ी जूते बनाती है​

आज लिबर्टी रोज 50 हजार जोड़ी जूते बनाती है और इसका सालाना टर्नओवर 600 करोड़ रु से अधिक है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे अंतरिक्ष मिशन,जानें हमारा चंद्रयान कौन से नंबर पर

ऐसी और स्टोरीज देखें