Oct 27, 2023
पंजाब के मलोरकोटला में नवाबों का शासन था। और सिखों के साथ उनके बेहद घनिष्ठ संबंध थे।
Credit: Flickr
बेगम मुनव्वर-उल-निसा मलेरकोटला की आखिरी बेगम थीं। और उनका 150 साल पुराने महल से खास नाता था।
Credit: Flickr
मुबारिक मंजिल पैलेस मलेरकोटला शीश महल के नाम से फेमस था। अपनी खूबसूरती के लिए इसकी हर जगह चर्चा थी।
Credit: Flickr
महल 32400 वर्ग फुट में फैला हुआ है। लेकिन तंगी के हालात में इसके पुरानी खूबसूरती जा चुकी है।
Credit: Flickr
बेगम निशा ने इस महल को पंजाब सरकार को 3 करोड़ रुपये में बेच दिया था। हालांकि इस पर करीब 5 करोड़ की देनदारी थी।
Credit: Flickr
महल को 150 साल पहले बनाया गया था। इसके जीर्णोद्धार को लेकर कवायद भी हो रही है।
Credit: Flickr
बेगम निशा इस पैलेस की फिर से रौनक लौटाना चाहती थीं। इसीलिए उसे पंजाब सरकार को बेच दिया था।
Credit: Flickr
मलेरकोटला के नवाब शेर मोहम्मद खान ने गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के पक्ष में अपनी आवाज उठाई थी। इसलिए सिखों से खास नाता रहा है।
Credit: Flickr
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स