​मलेरकोटला की आखिरी बेगम हुईं विदा, महल को लेकर रह गई ये कसक

Prashant Srivastav

Oct 27, 2023

नवाबों का इतिहास

पंजाब के मलोरकोटला में नवाबों का शासन था। और सिखों के साथ उनके बेहद घनिष्ठ संबंध थे।

Credit: Flickr

IND vs ENG Live Score

आखिरी बेगम

बेगम मुनव्वर-उल-निसा मलेरकोटला की आखिरी बेगम थीं। और उनका 150 साल पुराने महल से खास नाता था।​​

Credit: Flickr

शीश महल के नाम से फेमस

मुबारिक मंजिल पैलेस मलेरकोटला शीश महल के नाम से फेमस था। अपनी खूबसूरती के लिए इसकी हर जगह चर्चा थी।

Credit: Flickr

​​ 32400 वर्ग फुट में फैला​

महल 32400 वर्ग फुट में फैला हुआ है। लेकिन तंगी के हालात में इसके पुरानी खूबसूरती जा चुकी है।

Credit: Flickr

3 करोड़ में खरीदा

बेगम निशा ने इस महल को पंजाब सरकार को 3 करोड़ रुपये में बेच दिया था। हालांकि इस पर करीब 5 करोड़ की देनदारी थी।

Credit: Flickr

150 साल पहले बना

महल को 150 साल पहले बनाया गया था। इसके जीर्णोद्धार को लेकर कवायद भी हो रही है।

Credit: Flickr

फिर से लौटाना चाहती थीं पुरानी रौनक

बेगम निशा इस पैलेस की फिर से रौनक लौटाना चाहती थीं। इसीलिए उसे पंजाब सरकार को बेच दिया था।

Credit: Flickr

सिखों से खास है नाता

मलेरकोटला के नवाब शेर मोहम्मद खान ने गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के पक्ष में अपनी आवाज उठाई थी। इसलिए सिखों से खास नाता रहा है।

Credit: Flickr

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: केवल 295 रुपये में शुरू हुई थी ब्रिटानिया, नाम विदेशी पर मालिक देसी

ऐसी और स्टोरीज देखें