Jun 20, 2024
गर्मियों में बिजली की मांग रिकॉर्ड लेवल पर है। भारत में एक से एक बड़े बांध हैं, जो काफी मात्रा में बिजली बनाते हैं
Credit: Twitter/Instagram
इनमें से एक है उत्तराखंड का 260.5 मीटर ऊंचा टिहरी बांध। ये बांध 1000 मेगावाट बिजली पैदा करता है
Credit: Twitter/Instagram
देश का सबसे बड़ा बांध है भाखड़ा नांगल बांध, जो 225 मीटर ऊंचा है। इसकी क्षमता 1325 मेगावाट बिजली बनाने की है
Credit: Twitter/Instagram
25.79 किमी लंबा और 61 मीटर ऊंचा हीराकुंड बांध ओडिशा में स्थित है। ये 347.5 मेगावाट बिजली पैदा करता है
Credit: Twitter/Instagram
तेलंगाना का नागार्जुन सागर बांध भारत का सबसे बड़ा चिनाई बांध है। 124 मीटर ऊंचा ये बांध 816 मेगावाट बिजली बनाता है
Credit: Twitter/Instagram
163 मीटर ऊंचा गुजरात का सरदार सरोवर बांध 1450 मेगावाट बिजली बनाता है। ये इस क्षेत्र में सिंचाई और जलविद्युत प्रोडक्शन के लिए अहम है
Credit: Twitter/Instagram
केरल के 169 मीटर ऊंचे इडुक्की आर्क बांध को इंजीनियरिंग का चमत्कार कहा जाता है। इस बांध की पावर जनरेशन कैपेसिटी 780 मेगावाट की है
Credit: Twitter/Instagram
श्रीशैलम बांध की पावर जनरेशन कैपेसिटी 770 मेगावाट और इंदिरा सागर बांध की 1000 मेगावाट की है
Credit: Twitter/Instagram
चेरुथोनी बांध की पावर जनरेशन कैपेसिटी 780 मेगावाट और मैथन बांध की 525 मेगावाट की है
Credit: Twitter/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स