इन दो भाइयों ने बच्चे पैदा करने पर लगा दी लगाम, 8 रु के आइडिया से कमा लिए 8750 करोड़

Kashid Hussain

Mar 23, 2024

कॉन्डोम कंपनियां

भारत में कई कंपनियां कॉन्डोम बेचती हैं। इनमें मैनकाइंड फार्मा (मैनफोर्स), रेकिट बेंकिजर (ड्यूरेक्स) और रेमंड कंज्यूमर (कामसूत्र) शामिल हैं

Credit: Mankind-Pharma/iStock

​मैनफोर्स ब्रांड​

देश में और भी कई कॉन्डोम बनाने वाली कंपनियां हैं। मगर सबसे बड़ी कॉन्डोम कंपनी है मैनकाइंड फार्मा, जो मैनफोर्स ब्रांड नाम से कॉन्डोम बेचती है

Credit: Mankind-Pharma/iStock

IPL का भी हुआ बीमा

​भारतीय कॉन्डोम मार्केट​

भारतीय कॉन्डोम मार्केट में मैनफोर्स का मार्केट शेयर 32% है, जबकि ड्यूरेक्स और कामसूत्र दोनों का मार्केट शेयर 14-14% है

Credit: Mankind-Pharma/iStock

​एक कॉन्डोम का रेट​

इसके कॉन्डोम अलग-अलग साइज के पैक में आते हैं, जिनमें एक कॉन्डोम का रेट 8 रु से 30 रु तक है

Credit: Mankind-Pharma/iStock

​मैनकाइंड की शुरुआत​

मैनकाइंड की शुरुआत 1995 में दो भाइयों रमेश सी. जुनेजा और राजीव जुनेजा ने की थी। इनमें रमेश कंपनी के चेयरमैन और राजीव एमडी हैं

Credit: Mankind-Pharma/iStock

​मैनकाइंड के बाकी प्रोडक्ट

मैनकाइंड कॉन्डोम के अलावा दवाएं भी बनाती है। इसके बाकी प्रोडक्ट में प्रेगा न्यूज, अनवांटेड-72, गैस-ओ-फास्ट एक्नेस्टार जेल शामिल हैं

Credit: Mankind-Pharma/iStock

​34 देशों में कारोबार ​

मैनकाइंड भारत के अलावा 34 देशों में कारोबार करती है। FY23 में इसका रेवेन्यू 8749 करोड़ और प्रॉफिट 1310 करोड़ रु रहा था

Credit: Mankind-Pharma/iStock

​भारत में 25 फैक्ट्रियाँ ​

मैनकाइंड फार्मा की भारत में 25 फैक्ट्रियाँ और 6 रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर हैं

Credit: Mankind-Pharma/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भूटान की करेंसी को क्या कहते हैं, भारत के कितने रुपए के बराबर

ऐसी और स्टोरीज देखें