​ये हैं दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस, लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत की कंपनी

Prashant Srivastav

Apr 12, 2024

इंडिगो का जलवा

​भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन) दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी बन गई है।

Credit: bccl/AP/ISTOCK

मार्केट कैप में बादशाहत

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो का मार्केट कैप अब 17.6 अरब डॉलर हो चुका है ।

Credit: bccl/AP/ISTOCK

लंबी छलांग

इंडिगो ने केवल एक साल में 14 वें पायदान से तीसरे पायदान पर जगह बनाई है।

Credit: bccl/AP/ISTOCK

ये कंपनी नंबर वन

डेल्टा एयरलाइन्स 30.4 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया में पहले नंबर पर है।

Credit: bccl/AP/ISTOCK

दूसरे नबंर पर ये एयरलाइन

रयान एयर 26.5 अरब डॉलर मार्केट कैप के साथ दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है।

Credit: bccl/AP/ISTOCK

इंडिगो ने इसको पीछे छोड़ा

इंडिगो ने साउथवेस्ट एयरलाइन्स को पीछे छोड़ कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

Credit: bccl/AP/ISTOCK

एयर चाइना

एयर चाइना 14.5 अरब डॉलर के साथ 5वें नंबर पर है।

Credit: bccl/AP/ISTOCK

सिंगापुर एयरलाइंस

सिंगापुर एयरलाइन्स 14.3 अरब डॉलर के साथ 6वें नंबर पर है।

Credit: bccl/AP/ISTOCK

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मालदीव का होश ठिकाने पर आया, अब गिड़गिड़ा रहा, भारतीयो ने सिखाया सबक

ऐसी और स्टोरीज देखें